scorecardresearch
 
Advertisement

Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: जिस पार्टी के कभी 400 सांसद थे, वह आज 300 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ पा रही... PM मोदी का कांग्रेस पर तंज

aajtak.in | नई दिल्ली | 21 अप्रैल 2024, 3:56 PM IST

रांची में JMM ने 'उलगुलान रैली' बुलाई थी. इसमें इंडिया अलायंस के सभी बड़े नेता पहुंचे, लेकिन गांधी अस्वस्थ्य होने के कारण नहीं जा पाए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दार्जिलिंग और सिलचर में रोड शो करने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण वह यहां नहीं पहुंच सके. 

PM Modi in Jalore PM Modi in Jalore

आम चुनाव का पहला चरण पूरा होने के बाद अब लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है. दूसरे चरण में इस महीने की 26 तारीख को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 संसदीय सीटों के साथ-साथ बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के शेष हिस्से में मतदान होगा. केरल में सभी 20 सीटों, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 7, असम और बिहार में 5-5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3, त्रिपुरा की 1, और जम्मू-कश्मीर दोनों लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होगा. 

विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए देश भर में रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आज राजस्थान के जालोर में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में आधे राजस्थान ने कांग्रेस को बराबर की सजा दी है. राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत राजस्थान ये जानता है कि कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत बना ही नहीं सकती. देश को ऐसी कांग्रेस सरकार नहीं चाहिए. देश को 2014 के पहले जो हालात थे, वो हालात दोबारा नहीं चाहिए.

पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस की कमजोर सरकार को आते-जाते लोग भी धमकाते थे, हर कोई देश को लूटने में जुटा था. प्रधानमंत्री को तो कोई पूछता ही नहीं था, सरकार रिमोट कंट्रोल से चला करती थी. कैबिनेट से पास हुए अध्यादेश को उनकी पार्टी के ही एक नेता मीडिया की मीटिंग बुला कर फाड़ कर फेंक देते हैं. अस्थिरता की प्रतीक कांग्रेस पार्टी और उनका कुनबा, देश नहीं चला सकता.'

रांची में JMM ने 'उलगुलान रैली' बुलाई थी. इसमें इंडिया अलायंस के सभी बड़े नेता पहुंचे, लेकिन गांधी अस्वस्थ्य होने के कारण नहीं जा पाए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दार्जिलिंग और सिलचर में रोड शो करने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण वह यहां नहीं पहुंच सके. 

3:56 PM (एक वर्ष पहले)

PDM ने लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की

Posted by :- Nitesh Tiwari

अपना दल की पल्लवी पटेल के बनाये मोर्चे पीडीएम ने लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की. उन्नाव से धनीराम पाल, कन्नौज से दानिश अली, कानपुर नगर से राम आसरे पाल, गाजीपुर से सूबेदार बिंद, घोसी से प्रेमचंद उर्फ कांति निषाद, सीतापुर से काशिफ अंसारी, प्रयागराज से हंसराज कोल को लोकसभा चुनाव में टिकट मिला है.

3:43 PM (एक वर्ष पहले)

केंद्र सरकार संविधान बदलना चाहती है: प्रियंका गांधी

Posted by :- Nitesh Tiwari

भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार संविधान बदलना चाहती है, लोगों के अधिकारों में कटौती करना चाहती है. कांग्रेस के कांकेर लोकसभा उम्मीदवार बिरेश ठाकुर के समर्थन में छत्तीसगढ़ के बालोद में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने राजनीति में धर्म के इस्तेमाल की भी निंदा की और कहा कि यह देश की परंपरा कभी नहीं रही.

3:01 PM (एक वर्ष पहले)

अवसरवादी इंडी अलायंस की पतंग उड़ने से पहले ही कट गई: PM मोदी

Posted by :- deepak mishra

पीएम मोदी ने कहा, 'आज कांग्रेस पार्टी की जो हालत हुई है, उसकी गुनहगार वो खुद है. कांग्रेस ने देश पर 60 वर्षों तक राज किया. इसी कांग्रेस ने हमारी माताओं बहनों को शौचालय, गैस, बिजली, पानी, बैंक अकाउंट जैसी छोटी-छोटी चीजों के लिए तरसाया, इसी कांग्रेस ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया. इन्हीं पापों की सजा देश उनको दे रहा है. जिस पार्टी के कभी 400 सांसद जीते थे, आज वो 300 सीट पर चुनाव नहीं लड़ पा रही है. आज कांग्रेस की हालत ये है ​कि उन्हें उम्मीदवार नहीं मिल पा रहे हैं. इन्होंने अवसरवादी इंडी अलायंस बना लिया है, जिसकी पतंग उड़ने से पहले ही कट गई है.'

2:57 PM (एक वर्ष पहले)

अस्थिरता की प्रतीक कांग्रेस और उनका कुनबा देश नहीं चला सकता: PM मोदी

Posted by :- deepak mishra

पीएम मोदी ने जालोर की रैली में कहा कि पहले चरण के मतदान में आधे राजस्थान ने कांग्रेस को बराबर की सजा दी है. राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत राजस्थान ये जानता है कि कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत बना ही नहीं सकती. देश को ऐसी कांग्रेस सरकार नहीं चाहिए. देश को 2014 के पहले जो हालात थे, वो हालात दोबारा नहीं चाहिए. कांग्रेस की कमजोर सरकार को आते-जाते लोग भी धमकाते थे, हर कोई देश को लूटने में जुटा था. प्रधानमंत्री को तो कोई पूछता ही नहीं था, सरकार रिमोट कंट्रोल से चला करती थी. कैबिनेट से पास हुए अध्यादेश को उनकी पार्टी के ही एक नेता मीडिया की मीटिंग बुला कर फाड़ कर फेंक देते हैं. अस्थिरता की प्रतीक कांग्रेस पार्टी और उनका कुनबा, देश नहीं चला सकता.'

Advertisement
2:52 PM (एक वर्ष पहले)

इस बार भी जालोर-सिरोही यही कह रहा है- फिर एक बार मोदी सरकार: PM मोदी

Posted by :- deepak mishra

पीएम मोदी ने राजस्थान के जालौर में भाजपा की विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा और जालोर सिरोही का रिश्ता बहुत खास है. आपने हर बार भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया है. इस बार भी जालोर सिरोही यही कह रहा है- फिर एक बार मोदी सरकार.

2:45 PM (एक वर्ष पहले)

तृणमूल सरकार के पाप का घड़ा भर गया है, अंत की शुरूआत हो चुकी है: राजनाथ सिंह

Posted by :- deepak mishra

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि पूरे पश्चिम बंगाल में अराजकता का माहौल है. यहां गुंडे बदमाशों के हौसले बुलंद है. अच्छे इंसान डरे हुए हैं. पश्चिम बंगाल में महिला मुख्यमंत्री रहते हुए संदेशखाली जैसे घटना होती है. यहां ईडी और सीबीआई भी आते हैं तो गुंडे हमला करते हैं. कानून व्यवस्था ध्वस्त है. यहां की मुख्यमंत्री सिर्फ नाम की ममता हैं, उनके स्वभाव में ममता खत्म हो चुकी है. ममता दीदी आप कहती हैं कि पश्चिम बंगाल में CAA लागू नहीं करेंगे. लेकिन मैं आपसे कहता हूं कि आप बंगाल से जा रही हैं. आपकी सरकार के पाप का घड़ा भर गया है. तृणमूल के अंत की शुरूआत हो चुकी है. इस बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बंगाल की 30 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करने वाली है.

2:15 PM (एक वर्ष पहले)

राहुल गांधी खराब सेहत के कारण इंडिया अलायंस की रांची रैली में नहीं होंगे शामिल

Posted by :- deepak mishra

राहुल गांधी खराब सेहत के कारण आज रांची में होने वाली इंडिया अलायंस की रैली में शामिल नहीं होंगे. जयराम रमेश ने इस बारे में जानकारी देते हुए X पर एक पोस्ट में लिखा, 'राहुल गांधी आज सतना और रांची में चुनाव प्रचार के लिए पूरी तरह से तैयार थे, जहां INDIA ब्लॉक की रैली हो रही है. लेकिन वह अचानक बीमार हो गए हैं और फिलहाल नई दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अवश्य सतना में जनसभा को संबोधित करने के बाद रांची की रैली में शामिल होंगे.'

12:22 PM (एक वर्ष पहले)

जनता बीजेपी को 400 पार का आशीर्वाद देगी: अनुराग ठाकुर

Posted by :- deepak mishra

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'इंडिया गठबंधन के साथी और ये युवराज (राहुल गांधी और अखिलेश यादव) यही चाहते हैं (बीजेपी 150 सीटों पर सिमट जाए) लेकिन उनके इरादे कभी पूरे नहीं होंगे. वे पहले भी साथ आए थे लेकिन जनता ने उनका सफाया कर दिया. इस बार फिर भ्रष्टाचारियों के इस गठबंधन का सफाया होगा...मैं राहुल गांधी को कहना चाहता हूं कि न तो 2014 में और न ही 2019 में जनता ने आपको जीतने दिया और इस बार भी कांग्रेस की लड़ाई सिर्फ 40 सीटों की है. जनता बीजेपी को पूर्ण बहुमत के साथ 400 पार का आशीर्वाद देगी.'

12:17 PM (एक वर्ष पहले)

के. अन्नामलाई ने कोल्लम में बीजेपी उम्मीदवार के लिए किया रोड शो

Posted by :- deepak mishra

तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के. अन्नामलाई ने केरल के कोल्लम संसदीय सीट से पार्टी के उम्मीदवार जी कृष्ण कुमार के लिए एक रोड शो किया और लोगों से उनके पक्ष में वोट करने की अपील की. केरल की सभी 20 सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग होगी.

Advertisement
9:48 AM (एक वर्ष पहले)

लोगों को पीएम मोदी पर भरोसा, भाजपा के पक्ष में पड़े वोट: कैलाश चौधरी

Posted by :- deepak mishra

केंद्रीय मंत्री और बाड़मेर से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश चौधरी ने कहा, 'लोगों को पीएम मोदी पर भरोसा है, इसलिए वे पीएम मोदी के बारे में बात कर रहे हैं. पीएम मोदी ने गरीबों के कल्याण के लिए बहुत काम किया है. जो भी वोटिंग हुई है, ये निश्चित तौर पर बीजेपी के पक्ष में ज्यादा गया है. कांग्रेस के लोगों ने अपनी हार स्वीकार कर ली है और यही कारण है कि वे न तो प्रचार करते दिख रहे हैं और न ही उनका कोई समर्थन दिखा रहे हैं... इसलिए जो भी वोट पड़ा है. भाजपा के पक्ष में पड़ा है.'

7:20 AM (एक वर्ष पहले)

दूसरे चरण में केरल की सभी सीटों पर होगी वोटिंग

Posted by :- deepak mishra

केरल में सभी 20 सीटों, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 7, असम और बिहार में 5-5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3, त्रिपुरा की 1, और जम्मू-कश्मीर दोनों लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होगा. 

7:19 AM (एक वर्ष पहले)

दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 88 संसदीय सीटों पर होगा मतदान

Posted by :- deepak mishra

दूसरे चरण में इस महीने की 26 तारीख को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 संसदीय सीटों के साथ-साथ बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के शेष हिस्से में मतदान होगा.

7:18 AM (एक वर्ष पहले)

रांची की उलगुलान रैली में जुटेंगे INDIA गुट के शीर्ष नेता

Posted by :- deepak mishra

रांची में JMM ने 'उलगुलान रैली' बुलाई है. इसमें राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और उद्धव ठाकरे सहित INDIA गुट के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है. बसपा सुप्रीमो मायावती आज गाजियाबाद, बागपत और अमरोहा में सार्वजनिक रैलियां कर सकती हैं.

7:17 AM (एक वर्ष पहले)

राहुल गांधी सतना, प्रियंका गांधी कांकेर और राजनांदगांव में करेंगी चुनावी रैलियां

Posted by :- deepak mishra

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 21 अप्रैल को सतना में चुनाव प्रचार करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज असम के करीमगंज में जनसभा करेंगे. प्रियंका गांधी आज छत्तीसगढ़ के कांकेर और राजनांदगांव में चुनावी रैलियां करेंगी.

Advertisement
7:15 AM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी की आज जालेर और बांसवाड़ा में रैलियां

Posted by :- deepak mishra

पीएम मोदी आज राजस्थान के जालोर और बांसवाड़ा में रैली करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सिलचर में रोड शो कर सकते हैं. इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर्नाटक का दौरा करेंगे.

Advertisement
Advertisement