scorecardresearch
 

कांग्रेस को एक और झटका... ओडिशा के खरियार से विधायक अधिराज पाणिग्रही BJD में शामिल

पाणिग्रही ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के कार्यों से प्रेरित होकर बीजद में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री हमेशा कहते हैं कि वह काम में विश्वास करते हैं, शब्दों में नहीं. यही प्रतिज्ञा लेकर मैं बीजद में शामिल हुआ." दास ने कहा कि नए शामिल हुए सभी नेताओं को पार्टी में उचित सम्मान मिलेगा.

Advertisement
X
अधिराज पाणिग्रही BJD में हुए शामिल (फाइल फोटो)
अधिराज पाणिग्रही BJD में हुए शामिल (फाइल फोटो)

खरियार विधायक अधिराज पाणिग्रही कांग्रेस छोड़ने के एक दिन बाद बीजद में शामिल हो गए. खरियार विधायक अधिराज पाणिग्रही कांग्रेस छोड़ने के एक दिन बाद बुधवार को बीजद में शामिल हो गए. पहली बार विधायक बने पाणिग्रही अपने समर्थकों के साथ भुवनेश्वर में पार्टी मुख्यालय शंख भवन में बीजद में शामिल हुए. बीजद के संगठनात्मक सचिव प्रणब प्रकाश दास, महासचिव मानस मंगराज और महिला विंग की अध्यक्ष स्नेहांगिनी छुरिया ने उनका पार्टी में स्वागत किया.

पाणिग्रही ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के कार्यों से प्रेरित होकर बीजद में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री हमेशा कहते हैं कि वह काम में विश्वास करते हैं, शब्दों में नहीं। यही प्रतिज्ञा लेकर मैं बीजद में शामिल हुआ." दास ने कहा कि नए शामिल हुए सभी नेताओं को पार्टी में उचित सम्मान मिलेगा. पाणिग्रही ने लोकसभा और राज्य विधानसभा के एक साथ चुनाव से पहले मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement