scorecardresearch
 

अमित शाह की गांधीनगर सीट पर इस दिन होगी वोटिंग, 2019 में तोड़ा था आडवाणी का रिकार्ड

भाजपा के वरिष्ट नेता अमित शाह 2024 के आम चुनाव में अपने गृह राज्य गुजरात की गांधीनगर सीट से एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. शाह को 2019 में इस सीट पर करीब 70% वोट मिले थे.

Advertisement
X
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवां 20 मई, छठा 25 मई, और सातवां चरण 1 जून को होगा. चुनाव के नतीजे 4 जून सामने आएंगे. 

चुनाव की घोषणा के साथ ही सभी की नजरें प्रमुख राजनीतिक पार्टियों, देश के बड़े नेताओं और स्टार प्रचारकों पर जा टिकी हैं. इसी लिस्ट में एक नाम आता है देश के मौजूदा गृह मंत्री अमित शाह का. 

भाजपा के वरिष्ट नेता अमित शाह 2024 के आम चुनाव में अपने गृह राज्य गुजरात की गांधीनगर सीट से एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. पार्टी ने शाह को गांधीनगर सीट से टिकट दिया है. बीजेपी द्वारा 2 मार्च को जारी की गई उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में गांधीनगर से अमित शाह का नाम था. 

गांधीनगर सीट पर इस दिन डाले जाएंगे वोट   

गुजरात में लोकसभा की सभी 26 सीटों के लिए एक ही दिन मतदान होगा. गुजरात की सभी सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे. देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती 4 जून को होगी. 

Advertisement

2019 में गांधीनगर सीट पर अमित शाह का प्रदर्शन

2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को गुजरात की गांधीनगर सीट से 8 लाख 90 हजार से अधिक वोट मिले थे. 2019 में शाह ने पहली बार संसदीय चुनाव लड़ा था. 

2019 चुनाव में शाह के निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के डॉ. सीजे चावड़ा रहे. उन्हें करीब 3 लाख वोट मिले थे. अमित शाह ने यह सीट 5 लाख 50 हजार से भी अधिक वोटों के अंतर से जीता था. इस चुनाव में अमित शाह गांधीनगर सीट पर करीब 70 फीसदी वोट हासिल करने में कामयाब रहे थे.

लालकृष्ण आडवाणी की सीट रही है गांधीनगर सीट

गुजरात की गांधीनगर सीट अमित शाह से पहले बीजेपी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी की हुआ करती थी. आडवाणी इस सीट से 6 बार चुनाव जीत चुके हैं.  उन्होंने पहली बार 1991 में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. वो पिछले पांच बार से इस लोकसभा सीट पर जीत हासिल करते आ रहे थे. 2019 में अमित शाह ने इस सीट पर 5 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल कर आडवाणी (4.83 लाख वोटों से जीत) का रिकॉर्ड तोड़ा था.   

गुजरात में 2019 आम चुनाव के नतीजे 

Advertisement

2019 के लोकसभा चुनाव 2019 में गुजरात की सभी 26 सीटों पर भाजपा की जीत हुई थी. कांग्रेस को गुजरात में एक भी सीट नहीं मिल सकी थी. गुजरात में बीजेपी ने 2014 में भी लोकसभा की सभी 26 सीटें जीती थीं. लेकिन 2014 के मुकाबले 2019 में बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा था. 2014 में बीजेपी को गुजरात में 59.1% वोट मिले थे, जबकि 2019 में 2.9 फीसदी बढ़ोत्तरी के साथ यह आकड़ा 62% हो गया था. 

हालांकि, बीजेपी को वोट शेयर जरूर बढ़ा था लेकिन कांग्रेस के वोट कम नहीं हुए थे. 2019 में अन्य दलों के वोट कम हुए हैं. कांग्रेस को 2014 आम चुनाव में राज्य में 32.9% वोट मिले थे, जबकि 2019 में 32% वोट मिले. जबकि अन्य को 2014 में मिले 8% वोट मुकाबले 2019 में महज 6% वोट ही मिल सका था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement