scorecardresearch
 

शिवराज की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा, 5 महीने में 21 लाख की बढ़ोतरी, नामांकन में हुआ खुलासा

मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट से बतौर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी, नामांकन दाखिल करने वाले शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि उनके पास एक करोड़ रुपये से ज्यादा की चल और 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति है.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो/PTI)
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो/PTI)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संपत्ति में पांच महीने के अंदर 21 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान 30 अक्टूबर को बुधनी में नामांकन के वक्त कुल संपत्ति 3 करोड़ 21 लाख थी. वहीं, शुक्रवार को लोकसभा के लिए दाखिल किए गए नामांकन में 3 करोड़ 42 लाख की संपत्ति बताई गई है.

विदिशा लोकसभा सीट से बतौर बीजेपी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने वाले शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि उनके पास 1,24,85,475 रुपये की चल और 2,17,60,000 रुपये की अचल संपत्ति है. हलफनामे में शिवराज ने यह भी बताया है कि उनके पास एक लाइसेंसी रिवॉल्वर है.

Shivraj singh chauhan assets

गौर करने वाली बात यह है कि साढ़े सोलह साल तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहने के बावजूद शिवराज सिंह चौहान के पास खुद की कार नहीं है.

पत्नी की संपत्ति में भी बढ़ोतरी

जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह की संपत्ति में भी 5 महीनों में 15 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है. 

यह भी पढ़ें: 'अयोध्या में उस दिन VIP रहेंगे, इसलिए वहां जाना संभव नहीं', 22 जनवरी के प्रोग्राम पर बोले Ex CM शिवराज सिंह चौहान

MP की 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग खत्म

Advertisement

लोकसभा के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. शुक्रवार, 19 अप्रैल को मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इनमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट शामिल हैं. मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा और मंडला हॉट सीट है. कुल 88 प्रत्याशी मैदान में हैं. छिंदवाड़ा सीट पर कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ कांग्रेस से उम्मीदवार हैं. उनके सामने बीजेपी के विवेक बंटी साहू हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से 9 बार सांसद चुने गए हैं. 2019 के चुनाव में उनके बेटे नकुलनाथ ने जीत हासिल की थी. वहीं, मंडला में बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की साख दांव पर है. उनके सामने कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम उम्मीदवार हैं. मध्य प्रदेश में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 63.25 फीसदी वोटिंग हुई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement