scorecardresearch
 

इस BJP कैंडिडेट के लंदन में जमा हैं इतने करोड़, बेटी और पत्नी के विदेशी खातों में भी लाखों रुपये

देवरिया से BJP कैंडिडेट शशांक मणि के पास 16 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें दस करोड़ अड़तालीस लाख रुपये की अचल संपत्ति है. वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह के पास कुल एक करोड़ 44 लाख की चल-अचल संपत्ति है.

Advertisement
X
देवरिया से बीजेपी उम्मीदवार शशांक मणि त्रिपाठी
देवरिया से बीजेपी उम्मीदवार शशांक मणि त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश की देवरिया लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी ने गुरुवार को चार सेट में अपना पर्चा दाखिल कर दिया भाजपा प्रत्याशी ने जो शपथ पत्र में अपनी संपत्ति का विवरण दिया है. हलफनामे के मुताबिक वह 16 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक है जिसमें दस करोड़ अड़तालीस लाख रुपये की अचल संपत्ति है.  इनके पास मर्सडीज कार है इनके खिलाफ कोई भी मुकदमा दर्ज नही है. इसके अलावा त्रिपाठी का लंदन के कैनिग्स्टन स्थित नेटवेस्ट बैंक में खाता है. भाजपा प्रत्याशी शशांक फेसबुक,ट्विटर और इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहते है.

देवरिया के बैतालपुर क्षेत्र के ग्राम अरईपार (बरपार) निवासी शशांक मणि त्रिपाठी की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने IIT मुम्बई से 1986 में बी-टेक और IMD लुसान से 1996 में MBA की पढ़ाई पूरी की. वह पेशे से कंसल्टेंट है इनकी कुल वार्षिक आमदनी 1.84 करोड़ रुपये है. शशांक मणि के पास मर्सडीज कार के अलावा निशान माइक्रा कार व इनोवा कार है. शपथ पत्र के मुताबिक लाइसेंसी असलहा में इनके पास दो नाली बंदूक है. 

यह भी पढ़ें: BSP Candidate List: लोकसभा चुनाव के लिए BSP की एक और लिस्ट जारी, कुशीनगर और देवरिया में उतारे उम्मीदवार 

लंदन के बैंक खाते में जमा हैं खुद और परिजनों के पैसे

शशांक मणि,उनकी पत्नी और बेटी के बैंक खाते लंदन के कैनिग्स्टन स्थित नैटवेस्ट बैंक में है जहां शशांक मणि के बैंक खाते में 6,48,96,339 रुपये,पत्नी गौरी त्रिपाठी के खाते में 32,43,530 रुपये बड़ी बेटी के खाते में 32,42,530 तो वही छोटी बेटी के लंदन के तीन अलग-अलग बैंकों में 7,58,568 रुपये जमा है. शपथ पत्र के मुताबिक मुम्बई में भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि का 1950 वर्गफीट का आवासीय फ्लैट है,देवरिया में खुद की खरीदी हुई 4.54 एकड़ कृषि भूमि है जिसकी बाजार कीमत दो करोड़ अड़तालीस लाख रुपये है. इनके पास 55 ग्राम सोना है.

Advertisement

 शशांक की पत्नी पेशे से आर्टिस्ट है इनके पास आठ सौ ग्राम सोना और 18 किलोग्राम चांदी, इंश्योरेंस मिलाकर एक करोड़ साठ लाख इक्कीस हज़ार की संपत्ति है. इनके नगद खाते में 43.77लाख रुपये है. इनके पास 32.33 लाख रुपये की चल सम्पत्ति है शशांक के पास दो लाख और पत्नी गौरी के पास बीस हज़ार रुपये नगदी है.

कांग्रेस उम्मीदवार के पास करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति

दूसरी तरफ देवरिया लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को चार सेट में अपना नामांकन दाखिल किया शपथ पत्र के अनुसार इनके पास कुल एक करोड़ 44 लाख की चल-अचल संपत्ति है. अखिलेश प्रताप सिंह पर बैंक में 13 लाख रुपए का कर्ज भी है और उनके पास कोई असलहा नहीं है. अखिलेश प्रताप सिंह के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं है यह एक्स,फेसबुक, इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. 

देवरिया के रुद्रपुर क्षेत्र के कन्हौली गांव के रहने वाले अखिलेश प्रताप सिंह ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से इतिहास विषय में एमए किया है. 63 साल के अखिलेश सिंह ने शपथ पत्र में दर्शाया है कि उनकी आय के साधन कृषि और पेंशन है. इनके पास 38,600 रुपए नगदी और खाते में 1,69,525 रुपये है. कुल मिलाकर 33,51,703 रुपये की चल सम्पत्ति है.अचल संपत्ति के रूप में 0.731 हेक्टेयर पैतृक कृषि भूमि है देवरिया शहर में एक पैतृक मकान है. लखनऊ में संयुक्त रूप से खरीदा गया 1450 वर्गफुट का आवासीय प्लाट है. इस प्रकार इनकी कुल अचल संपत्ति का मूल्य 1.11 करोड़ रुपये है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: देवरिया: नामांकन में देर हुई तो BJP प्रत्याशी ने बीच सड़क पर लगा दी दौड़, देखें VIDEO

अखिलेश प्रताप सिंह केनरा बैंक से 13 लाख 90,000 रुपए कर्ज लिया है इनके पास एक पुरानी व एक नयी स्कार्पियो है. इनकी पत्नी विभा सिंह के पास दो करोड़ 90 लाख 42 हजार 945 रुपये की चल-अचल संपत्ति है. इनके पास 375 ग्राम सोना है पत्नी के नाम से खुखुंदू क्षेत्र के नरौली में एक पेट्रोल पंप है और पत्नी के पास पास भी कोई असलहा नहीं है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement