400 लोकसभा सीटों के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बीजेपी पूरे देश में अपने जोरदार अभियान में जुटी है. इसी बीच आज गृह मंत्री अमित शाह नोएडा के शिवालिक पार्क में बीजेपी के गौतमबुद्ध नगर से प्रत्याशी महेश शर्मा के समर्थन में रैली करने वाले थे.
गृह मंत्री को सुनने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न कोनों से हजारों भाजपा समर्थक पहुंचे थे, लेकिन खराब मौसम के कारण अमित शाह ने अपना दौरा रद्द कर दिया. हालांकि, उन्होंने फोन के जरिए जनसभा को संबोधित किया.
यह भी पढ़ें: नोएडा में डॉक्टर vs डॉक्टर: कौन हैं महेंद्र सिंह नागर? सपा ने जिन्हें बीजेपी के महेश शर्मा के खिलाफ उतारा
अलवर में बारिश के कारण फंस गए गृह मंत्री
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मैं अलवर में था जब खराब मौसम के कारण मैं यहीं फंस गया हूं." जब अमित शाह भाषण दे रहे थे, तब नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह फोन पकड़े हुए थे. गृह मंत्री ने लोगों से महेश शर्मा का समर्थन करने का अनुरोध किया और उन्होंने कहा, "क्योंकि महेश शर्मा को आपका एक वोट प्रधानमंत्री मोदी को जाएगा."
गृह मंत्री ने फोन के जरिए दिए अपने संबोधन में कहा, "मोदी जी ने गरीबों और शहरी विकास के लिए काम किया है. महेश शर्मा और मोदी जी दोनों ने नोएडा के विकास के लिए काम किया है." उन्होंने कहा, "दोनों ने नोएडा के विकास के लिए दरवाजे खोले हैं." उन्होंने कहा, "मुझे खेद है कि मैं वहां नहीं आ सका, लेकिन महेश शर्मा की विजय यात्रा में शामिल होऊंगा."
'खुश हैं कि गृह मंत्री ने फोन पर संबोधित किया'
आजतक ने कार्यकर्ताओं से उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए बात की, जिनमें से कई ने कहा कि मौसम ने मूड खराब कर दिया है, लेकिन फिर भी वे खुश हैं कि गृह मंत्री ने उन्हें फोन पर संबोधित किया. कई भाजपा समर्थकों ने कहा कि वे महेश शर्मा की विजय यात्रा का हिस्सा बनेंगे और फिर अमित शाह की बात सुनेंगे.
यह भी पढ़ें: 105 गांव के किसानों ने BJP सांसद महेश शर्मा के आवास का किया घेराव, बोले- सिर्फ मिला आश्वासन
बीजेपी-एसपी-बीएसपी के बीच मुकाबला
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर भाजपा के महेश शर्मा, सपा से महेंद्र सिंह नागर और बसपा से राजेंद्र सिंह सोलंकी के बीच मुकाबला है. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को गौतमबुद्ध नगर में चुनाव होंगे. इस लोकसभा में नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा क्षेत्र हैं. महेश शर्मा 2014 से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.