scorecardresearch
 

UP के रण का सबसे बड़ा चरण, अमेठी में राहुल-स्मृति के बीच सीधी टक्कर

उत्तर प्रदेश की जिन 14 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं, उनमें धौरहरा, सीतापुर, मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा सीटें शामिल हैं.

Advertisement
X
अमेठी में चुनावी लड़ाई
अमेठी में चुनावी लड़ाई

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए आज देश की 51 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसमें सभी की नजर उत्तर प्रदेश पर है, यहां इस बार 14 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पांच चरण में ये अभी तक का सबसे बड़ा मतदान है, जिसमें अमेठी, रायबरेली और लखनऊ जैसी अहम सीटें शामिल हैं. अमेठी में एक बार फिर राहुल गांधी बनाम स्मृति ईरानी की लड़ाई है, तो वहीं लखनऊ में राजनाथ सिंह के सामने सपा की उम्मीदवार पूनम सिन्हा हैं.

उत्तर प्रदेश की जिन 14 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं, उनमें धौरहरा, सीतापुर, मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा सीटें शामिल हैं. इन 14 सीटों में से 2014 में बीजेपी ने 12 सीटें अपने नाम की थीं तो वहीं अमेठी-रायबरेली की सीट कांग्रेस के खाते में गई थी.

Advertisement

अमेठी में फिर एक बार, राहुल बनाम स्मृति

2014 की तरह इस बार भी अमेठी की लड़ाई दिलचस्प है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की परंपरागत सीट अमेठी पर बीजेपी की तरफ से स्मृति ईरानी मैदान में हैं. स्मृति 2014 में भी राहुल के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. पिछले पांच साल में स्मृति कई बार अमेठी गई और अब जीत का दावा कर रही हैं. उनके लिए इस बार अमित शाह ने भी रोड शो किया था. खास बात ये भी है कि इस बार राहुल गांधी अमेठी के साथ-साथ वायनाड से भी मैदान में हैं ऐसे में बीजेपी इसी को मुद्दा बनाए हुए है.

लखनऊ में राजनाथ के सामने दोहरी चुनौती

गृह मंत्री राजनाथ सिंह की संसदीय सीट लखनऊ में इस बार की लड़ाई त्रिकोणीय है. राजनाथ के सामने समाजवादी पार्टी ने शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को मैदान में उतारा है. तो वहीं कांग्रेस की तरफ से आचार्य प्रमोद कृष्णम लड़ाई लड़ रहे हैं. यही वजह है कि यहां चुनावी जंग दिलचस्प है और हर किसी की नजर इस पर है.

रायबरेली

यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की पारंपरिक सीट रायबरेली में भी आज वोटिंग है. यहां पर प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी ने भी रैलियां कर सोनिया गांधी के लिए वोट मांगे थे, तो वहीं अपनी मां के लिए प्रियंका गांधी ने पूरा मोर्चा संभाला हुआ था. बीजेपी की ओर से रायबरेली में दिनेश प्रताप सिंह को मौका दिया गया है. रायबरेली में बीजेपी की ओर से यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभाला था.

Advertisement

दिल्ली की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर जाता है ऐसे में बीजेपी के लिए अपनी सरकार बचाने के लिए उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है. इस चरण के मतदान के साथ ही अभी तक प्रदेश की 53 सीटों पर वोट डाले जा चुके होंगे. और अब सिर्फ 27 सीटों पर मतदान बाकी है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement