scorecardresearch
 

शाह को शरद की चुनौती, कहा- महाराष्ट्र की माटी में आकर ललकारना आसान नहीं

महाराष्ट्र के बारामती लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने अमित शाह को ललकारते हुए कहा है कि महाराष्ट्र की माटी में आकर शरद पवार को ललकारना इतना आसान नहीं है, जो उखाड़ना है उखाड़ लें.

Advertisement
X
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (फोटो- इंडियाटुडे आर्काइव)
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (फोटो- इंडियाटुडे आर्काइव)

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आते-आते नेताओं के बीच बयानबाजी चरम पर पहुंच गई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के बारामती लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर हमला किया. एनसीपी अध्यक्ष ने अमित शाह को ललकारते हुए कहा है कि महाराष्ट्र की माटी में आकर शरद पवार को ललकारना इतना आसान नहीं है, जो उखाड़ना है उखाड़ लें.

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने रैली में अमित शाह की नकल भी की. पवार यहां अपनी बेटी सुप्रिया सुले के लिए समर्थन जुटाने के लिए रैली को संबोधित कर रहे थे. सुप्रिया सुले बारामती लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में है. बता दें कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार का यह बयान अमित शाह के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि शरद पवार को जड़ से उखाड़ दूंगा.

Advertisement

शरद पवार ने कहा कि बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने हाल में बारामती का दौरा किया था और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को इस क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करना है. उन्होंने आश्चर्य जताया कि क्यों पूरे देश को इस जगह का दौरा करने में दिलचस्पी है. पवार ने कहा, ‘मोदी ने महाराष्ट्र में सात (चुनाव) रैलियां की और इन सभी रैलियों में मुद्दा शरद पवार था.’

पीएम मोदी पर फिर बोला हमला

रैली में शरद पवार ने पीएम मोदी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, ‘मोदी कहते हैं कि वह मेरी अंगुली पकड़कर राजनीति में आए, लेकिन अब मैं बहुत डरा हुआ हूं, क्योंकि यह आदमी क्या करेगा, कोई नहीं जानता.’

बता दें कि मोदी ने 2016 में पुणे जिले में एक समारोह में एनसीपी प्रमुख के साथ मंच साझा करते हुए कहा था कि वह पवार की अंगुली पकड़कर राजनीति में आए थे.

गौरतलब है कि इससे पहले शरद पवार और प्रधानमंत्री मोदी के बीच वंशवाद को लेकर तीखी बयानबाजी हो चुकी है. पीएम मोदी ने एक अप्रैल को वर्धा में रैली के दौरान पवार पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनके भतीजे और महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार की वजह से पैदा हुई पारिवारिक कलह की वजह से एनसीपी पर उनकी पकड़ कमजोर होती जा रही है. इसके जवाब में शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए बिना कहा था कि जिसका परिवार ही न हो वह इसे कैसे समझ सकता है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement