लोकसभा चुनाव 2019 की जंग जैसे ही दिल्ली और पंजाब में पहुंची तो एक बार फिर 1984 सिख दंगों का मामला केंद्र में आ गया. कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने इस मसले पर कुछ ऐसा कह दिया कि भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलने का मौका मिल गया. सैम पित्रोदा जब बीजेपी पर हमला बोल रहे थे तो 1984 के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ’84 में हुआ तो हुआ..’ इसी पर बीजेपी ने आपत्ति दर्ज कराई है. बीजेपी आज दिल्ली में सैम पित्रोदा के खिलाफ प्रदर्शन भी कर रही है.
क्या बोले थे सैम पित्रोदा?
दरअसल, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने कहा कि आप तो लगातार झूठ बोलते ही रहते हैं, पहले हमारे पर झूठ बोला कल आप पर बोला. 1984 का मुद्दा क्या है, आप बात तो करिए. आपने पांच साल में क्या किया, ’84 में हुआ तो हुआ.. आपने क्या किया. सैम पित्रोदा कांग्रेस की ओवरसीज़ यूनिट के प्रमुख हैं और गांधी परिवार के करीबी रहे हैं.
हालांकि, बाद में सैम पित्रोदा ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके बयान के कुछ शब्दों को गलत तरीके से पेश किया है.
Agony of the entire Sikh community.
Suffering of all those Sikh families killed by Congress leaders in 1984.
Attack on Delhi’s secular ethos.
All Summed up in these three words by Sam Pitroda - Hua To Hua.
India will never forgive #MurdererCongress for its sins. pic.twitter.com/ouYXeHJHlf
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) May 9, 2019
बीजेपी ने खोला मोर्चा
सैम पित्रोदा के इस बयान के बाद से ही बीजेपी उनपर हमलावर है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी पित्रोदा के बयान को ट्वीट किया और कांग्रेस से सवाल किया. तो वहीं, केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पित्रोदा की टिप्पणियां "हैरान" करने वाली हैं और किसी को भी इसकी उम्मीद नहीं थी.
जावड़ेकर ने कहा, "उन्होंने (पित्रोदा) कहा कि 1984 में नरसंहार हुआ. तो क्या? देश को यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हम इसे बर्दाशत नहीं कर सकते." भाजपा नेता ने कांग्रेस पर लोगों की भावनाओं से खेलने का आरोप लगाया.
जावड़ेकर ने कहा, "पित्रोदा राजीव गांधी के साथी और राहुल गांधी के गुरू हैं, अगर गुरू ऐसा है तो 'चेला' कैसा होगा? कांग्रेस यही कर रही है ... पूरी तरह से जनता की भावनाओं के प्रति असंवेदनशील."
गौरतलब है कि दिल्ली और पंजाब में सिख दंगे का मुद्दा काफी अहम है. यही कारण है कि छठे चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषणों में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर हमला करना तेज कर दिया है. दिल्ली की 7 और पंजाब की 13 सीटों पर छठे और सातवें चरण में मतदान होना है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर