scorecardresearch
 

सहारनपुर सीट: मुस्लिम मतों का बंटवारा फिर दिला सकता है बीजेपी को बाजी

सहारनपुर लोकसभा सीट पर कहानी दिलचस्प दिखाई दे रही है. सहारनपुर संसदीय क्षेत्र में मुस्लिमों की बड़े पैमाने पर मौजूदगी है और 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस सीट पर कब्जा जमाया था.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी और इमरान मसूद का रोड शो
प्रियंका गांधी और इमरान मसूद का रोड शो

पहले चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश की सहारनपुर सीट पर हर किसी की नजर है, क्योंकि यह एकमात्र सीट मानी जा रही है जिस पर बीजेपी, बसपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. बीजेपी ने इस बार फिर अपने मौजूदा सांसद राघव लखनपाल को उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने इमरान मसूद को टिकट दिया है.

मसूद ने 2014 में लखनपाल को कड़ी टक्कर दी थी और  लखनपाल करीब 65 हजार वोटों से ही जीत पाए थे. गठबंधन उम्मीदवार के रूप में बसपा ने भी इस सीट से फजलुर्रहमान को टिकट दिया है.

raghav_040919052050.jpg

सहारनपुर लोकसभा सीट पर कहानी दिलचस्प दिखाई दे रही है. सहारनपुर संसदीय क्षेत्र में मुस्लिमों की बड़े पैमाने पर मौजूदगी है और 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस सीट पर कब्जा जमाया था.

Advertisement

पश्चिम यूपी की जिन आठ सीटों पर पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को मतदान हो रहा है, उनमें कांग्रेस को सहारनपुर में अपनी स्थिति सबसे मजबूत नजर आ रही है. इसकी वजह 2014 के चुनाव नतीजे हैं, जब मोदी लहर के बावजूद कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान मसूद बीजेपी के विजयी प्रत्याशी राघव लखनपाल से महज 65 हजार वोट पीछे रह गए थे. दरअसल, सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र में करीब 38 फीसदी मुस्लिम हैं, जिन पर कांग्रेस की एक बार फिर नजर है और बीएसपी को मुस्लिम वोट बैंक के बंटने का खतरा सता रहा है, क्योंकि हाजी फजलुर्रहमान के रूप में गठबंधन ने भी मुस्लिम प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. इमरान मसूद का चर्चित होना भी एक बड़ा एंगल माना जा रहा है.

haji_040919051947.jpg

कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान मसूद 2014 में उस वक्त विवादों में आए थे जब उनपर प्रधानमंत्री मोदी को धमकी देने का आरोप लगा था और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. हाल ही में पीएम मोदी ने अपनी रैली में कांग्रेस के इमरान मसूद पर हमला करते हुए कहा कि सहारनपुर में तो बोटी-बोटी करने वाले साहब भी हैं और कांग्रेस के शहजादे के बहुत चहेते हैं. वो बोटी-बोटी करने वाले लोग हैं और हम बेटी-बेटी को सुरक्षा देने वाले लोग हैं.

Advertisement

मसूद की पकड़ पारंपरिक मुस्लिम समुदाय में ज्यादा है. हालांकि, मांस कारोबारी बीएसपी उम्मीदवार का मुस्लिम समुदाय के पिछड़े तबकों में काफी प्रभाव माना जा रहा है. 2014 में वोटों के मुस्लिम वोटरों के बंटवारे का फायदा बीजेपी मिला था. तब एसपी ने इमरान मसूद के भतीजे और पांच बार सांसद रहे राशिद मसूद के बेटे शाजान को टिकट दिया था. इमरान को जहां चार लाख आठ हजार के करीब वोट मिला था. वहीं, शाजान बावन हजार वोट के साथ चौथे स्थान पर थे. पिछले चुनाव में जगदीश सिंह राणा को दो लाख पैंतीस हजार वोट मिले थे और वे तीसरे पायदान पर थे. इस पूरे वोट बंटवारे के बाद बीजेपी ने सहारनपुर सीट पांच फीसदी से ज्यादा के मार्जिन से जीत ली थी.

शायद यही वजह है कि 7 अप्रैल को सहारनपुर के देवबंद में सपा-बसपा-आरएलडी की पहली संयुक्त रैली में बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुस्लिम समुदाय से खुलेतौर पर कहा है कि अगर बीजेपी को हराना है तो कांग्रेस को वोट देकर मतों का बंटवारा नहीं करना है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement