दिल्ली में लोकसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आराम के मूड में नजर आ रहे हैं. साउथ दिल्ली से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस के विजेंदर सिंह को टक्कर देने वाले 'आप' उम्मीदवार राघव चड्ढा ने 12 मई के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लंच किया. राघव ने बताया कि वो वोटिंग के अगले दिन सुबह कई घंटों तक सोते रहे.
वोटिंग के बाद 'आजतक' की टीम जब राघव चड्ढा से मिलने पहुंची तो वह साकेत के आम आदमी पार्टी दफ्तर के कार्यकर्ताओं के साथ ठहाके लगा रहा थे. इस दौरान राघव ने सभी कार्यकर्ताओं के लिए लंच का इंतजाम भी किया.
कार्यकर्ताओं से लंच पे चर्चा के दौरान राघव ने कहा कि इस चुनाव में भूमिका निभाने वाले सभी साथियों में बहुत उत्साह है, 23 मई का बेसब्री से इंतजार है. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का भरोसा कायम रखूंगा. हजारों कार्यकर्ता साउथ दिल्ली की सड़कों में दौड़े और घर-घर जाकर वोट दिलवाए हैं जिनकी मेहनत का हकदार नही हूं
आगे राघव चड्ढा ने बताया कि सभी कार्यकर्ता चुनावी थकान मिटाकर, चैन की नींद सोकर सभी से मिलने पहुंच रहे हैं. फिलहाल विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ आकलन कर रहे हैं कि किस बूथ पर क्या स्तिथि रही. चुनाव आयोग फॉर्म 17 देता है, जिससे कितना वोट कहां पड़ा इसकी जानकारी मिलती है, इन आंकड़ों पर चर्चा करेंगे.
वोटिंग के बाद आराम की मुद्रा में नजर आ रहे राघव चड्ढा ने कहा कि सुबह घर पर समय बिताया. बड़े महीनों बाद चैन की नींद सोया और सुबह लेट सोकर उठा. इस दौरान सुबह 3 घंटे तक किसी का फोन नहीं उठाया. चिल्लाने की वजह से चुनाव में गला भी खराब हो गया है, आज डॉक्टर को दिखाने का टाइम मिलेगा. आज सुबह से अखबार भी नहीं पढ़ा, थोड़ा बहुत काम भी किया.
आगे पूछने पर कि जीत किसकी होगी, जवाब देते हुए राघव ने कहा, '2014 में पीएम मोदी की लोकप्रियता और लहर चरम पर थी, लेकिन अब वो विश्वास खत्म हो चुका है, मोह भंग हो चुका है. हालांकि 12 मई को दिल्ली में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी का कट्टर समर्थक और पीएम मोदी के प्रेमी ने 5 साल में परेशान होकर वोट नहीं डाला, वो घर से बाहर ही नहीं निकला, लेकिन हमारे मतदाता ने जमकर वोट किया. दक्षिणी दिल्ली की जनता ने रमेश बिधूड़ी को हराने के लिए वोट डाला है. ऊपर वाला एक साल और हजारों कार्यकर्ताओं की मेहनत को अपमानित नहीं करेंगे और हमें आशीर्वाद जरूर देंगे'
राघव चड्ढा के साथ लंच करने पहुंचे देवली विधानसभा से विधायक प्रकाश जारवाल ने दावा करते हुए कहा कि नींद पूरी हो गई है और 100 प्रतिशत राघव चड्ढा साउथ दिल्ली से सांसद बनेंगे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर