scorecardresearch
 

2014 का चुनावी कैंपेन भी मोदी ने मेरठ से ही किया था शुरू

आज पीएम मोदी मेरठ से पहले चरण के चुनाव प्रचार का आगाज कर रहे हैं. यह वही शहर है, जिसे पीएम मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भी प्रचार के लिए चुना था. अब एक बार फिर वो यहां से गन्ना बेल्ट की जनता को संबोधित करने जा रहे हैं.  मेरठ भी उन लोकसभा क्षेत्रों में शामिल है, जहां पहले चरण के तहत मतदान होना है.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी

केंद्रीय चुनाव आयोग ने 10 मार्च को शाम पांच बजे के बाद जब लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तारीखों का ऐलान किया तो उससे ठीक पहले सुबह के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजियाबाद में सीआईएसएफ के 50वें स्थापना दिवस में शिरकत की. यहां उन्होंने भाषण भी दिया, और उसके बाद से अब तक उन्होंने कोई जनसभा या चुनावी रैली नहीं की है. अब 18 दिन बाद वह अपने चु्नाव प्रचार का आगाज करने जा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने पश्चिम यूपी के मेरठ शहर को चुना है.

यह वही शहर है, जिसे पीएम मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भी प्रचार के लिए चुना था. अब एक बार फिर वो यहां से गन्ना बेल्ट की जनता को संबोधित करने जा रहे हैं. पीएम मोदी की यह रैली रुड़की रोड पर शिवाय टोल प्लाजा के नजदीक हो रही है, जहां वह 28 मार्च की सुबह 11 बजे पहुंचेंगे. मेरठ भी उन लोकसभा क्षेत्रों में शामिल है, जहां पहले चरण के तहत मतदान होना है.

Advertisement

इस चरण के तहत पश्चिम यूपी की 8 सीटों पर मतदान होना है. इनमें मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद और कैराना शामिल हैं.

पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को इन सीटों पर होने वाले मतदान में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं व मोदी सरकार में मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इनमें केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह, सत्यपाल सिंह, महेश शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान शामिल हैं. इनके अलावा दूसरे दलों के भी कई दिग्गज इस चरण में दम भर रहे हैं, जिसमें राष्ट्रीय लोकदल के चौधरी अजित सिंह, उनके बेटे जयंत चौधरी, इमरान मसूद और हाजी याकूब कुरैशी जैसे बड़े नाम शामिल हैं. सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन के इन नेताओं को चुनौती देने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में भी रैली करेंगे, जहां की सभी 5 लोकसभा सीटों पर पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को मतदान होना है.

उत्तराखंड में पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के लिए कुमाऊं क्षेत्र में आने वाले रुद्रपुर को चुना है, जो राज्य की राजधानी से अलग दूसरा हिस्सा है. यहां उनकी रैली दोपहर 1.15 बजे होगी. इसके बाद पीएम मोदी जम्मू जाएंगे जहां की 2 लोकसभा सीटों पर भी 11 अप्रैल को ही मतदान होना है. यहां पीएम मोदी जम्मू जिले के पंचायत डुमी में शाम 5 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इस तरह पीएम मोदी चुनाव तारीखों का ऐलान होने के बावजूद करीब तीन हफ्तों से ज्यादा वक्त तक गुजरने के बाद अपने प्रचार का प्रारंभ कर रहे हैं. हालांकि, इस बीच वो ट्विटर और ब्लॉग के जरिए जरूर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे.

Advertisement

10 मार्च को चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा द्वारा चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर फिल्मी जगत से लेकर दूसरे क्षेत्र के दिग्गजों से वोट करने और जनता को प्रेरित करने की अपील की. साथ ही उन्होंने ब्लॉग लिखकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. इसके अलावा उन्होंने मैं भी चौकीदार कैंपेन की शुरुआत के बाद देश के 25 लाख चौकीदारों से भी संवाद किया, लेकिन इसके लिए उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का इस्तेमाल किया. अब पीएम नरेंद्र मोदी सीधे मैदान में उतर रहे हैं और मेरठ से पहले चरण का चुनाव प्रचार शुरू कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement