scorecardresearch
 

Lok Sabha Chunav Result 2019 : कांग्रेस के एंटो एंटोनियो को म‍िली जीत

Lok Sabha Chunav Pathanamthitta Result 2019 केरल की पतनमथिट्टा लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है. लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आज आ रहे हैं. ऐसे में इस सीट पर हर किसी की नजर है.  कांग्रेस प्रत्याशी एंटो एंटोनियो ने रोमांचक चुनावी मुकाबले में मार्क्सवादी कम्युन‍िस्ट पार्टी ऑफ इंड‍िया की उम्मीदवार वीना जॉर्ज को हरा द‍िया है.

Advertisement
X
Pathanamthitta Lok Sabha Election Result 2019
Pathanamthitta Lok Sabha Election Result 2019

केरल की पतनमथिट्टा लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है. लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आज आ रहे हैं. ऐसे में इस सीट पर हर किसी की नजर है.  कांग्रेस प्रत्याशी एंटो एंटोनियो ने रोमांचक चुनावी मुकाबले में मार्क्सवादी कम्युन‍िस्ट पार्टी ऑफ इंड‍िया की उम्मीदवार वीना जॉर्ज को हरा द‍िया है.

एंटोनियो ने 44 हजार 243 मतों से ये जीत दर्ज की. एंटोनियो को 10 लाख 26 हजार 553 वोट में से 3 लाख 80 हजार 927 वोट (37.11 फीसदी) म‍िले. दूसरे नंबर पर वीना जॉर्ज  रहीं ज‍िन्हें 3 लाख 36 हजार 684 वोट (32.8 फीसदी) म‍िले. तीसरे नंबर पर बीजेपी के के. सुरेंद्रन रहे ज‍िन्हें 2 लाख 97 हजार 396 वोट (28.97 फीसदी)  म‍िले. सबरीमाला की वजह से ये चर्चित सीट बन गई थी और बीजेपी को यह सीट जीतने की उम्मीद भी थी, लेक‍िन ऐसा हो न सका.    

Advertisement
O.S.N.CandidatePartyEVM VotesPostal VotesTotal Votes% of Votes
1ANTO ANTONYIndian National Congress38008983838092737.11
2VEENA GEORGECommunist Party of India (Marxist)335476120833668432.8
3SHIBU PARAKKADAVANBahujan Samaj Party38031138140.37
4K SURENDRANBharatiya Janata Party295627176929739628.97
5JOSE GEORGEAmbedkarite Party of India1353213550.13
6BINU BABYSOCIALIST UNITY CENTRE OF INDIA (COMMUNIST)62026220.06
7RATHEESH CHOORAKODUIndependent59135940.06
8VEENA VIndependent1800918090.18
9NOTANone of the Above33341833520.33

Total

102269338601026553

कब और कितना हुआ था मतदान?

इस सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. पतनमथिट्टा लोकसभा सीट पर 74.19 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया, जबकि केरल की सभी लोकसभा सीटों पर 77.68 फीसदी वोटिंग हुई.

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट

किस पार्टी से कौन था मैदान में?

पतनमथिट्टा लोकसभा सीट पर कुल 8 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से कांग्रेस पार्टी ने एंटो एंटोनियो, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट) ने वीना जॉर्ज, बहुजन समाज पार्टी ने शिबू पाराक्कडवन, बीजेपी ने के. सुरेंद्रन, अंबडेकर पार्टी ऑफ इंडिया ने जोश जॉर्ज और सोशलिस्ट यूनिटी ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) ने बिनू बेबी को टिकट दिया है. इसके अलावा दो उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

Lok Sabha Election Results: साउथ का रण Live: तमिलनाडु में DMK आगे, AP में YSR कांग्रेस का जलवा

पिछले लोकसभा चुनाव में क्या रहा नतीजा?

साल 2014 के चुनाव में भी कांग्रेस के एंटो एंटोनी 56,191 वोट से विजयी हुए थे. उन्हें 3 लाख 58 हजार 842 वोट हासिल हुए थे. दूसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार पेलिपोसे थॉमस रहे और उनको 3 लाख 2 हजार 651 वोट हासिल हुए. तीसरे स्थान पर रहे बीजेपी के एमटी. रमेश को 1 लाख 38 हजार 954 वोट मिले. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सलीना प्रक्कणम को 10 हजार 384 वोट और तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी अलीअम्मा वर्गीज को महज 1236 वोट मिले. इसके अलावा 16 हजार 538 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.

Advertisement

क्या कहता है सीट का इतिहास?

इस सीट पर साल 2009 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट की तरफ से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार एंटो एंटोनी पुन्नाथानियिल विजयी हुए थे. उन्हें 4 लाख 08 हजार 232 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर रहे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के प्रत्याशी के. अनंतगोपन को 2 लाख 97 हजार 26 वोट मिले थे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार राधाकृष्णन मेनन को 56 हजार 294 वोट मिले थे.

पतनमथिट्टा लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ है. सबरीमाला आंदोलन से बने माहौल की वजह से बीजेपी कांग्रेस के इस गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है. इस लोकसभा क्षेत्र में सात विधानसभा सीटे हैं, जिनमें कंजिरापल्ली, पूंजर, अदूर, थिरुवल्ला, रानिनी, अरनमुला और कोनिनी विधानसभा सीटें शामिल हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement