scorecardresearch
 

Madurai Election Result: AIADMK को हराकर CPI(M) के एस वेंकटेसन जीते

Lok Sabha Chunav Madurai Result 2019 मदुरई सीट से CPI(M) के एस वेंकटेसन ने  AIADMK के VVR Raj Sathyan को 139395 वोटों से हराया.

Advertisement
X
Madurai Lok Sabha Election Result 2019
Madurai Lok Sabha Election Result 2019

तमिलनाडु की सांस्कृतिक राजधानी मदुरई सीट के नतीजे आ गए हैं. इस सीट से CPI(M) के एस वेंकटेसन ने  AIADMK के VVR Raj Sathyan को 139395 वोटों से हराया. वेंकटेसन को 447075 और Raj Sathyan को 307680 वोट मिले.

ये रहे नतीजे

17_052419101959.jpg

कब और कितनी हुई वोटिंग

मदुरई सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए 18 अप्रैल को वोटिंग हुई. मदुरई में चितरई पर्व के कारण 2 घंटे के लिए वोटिंग का समय बढ़ाया गया था. यहां के मतदाताओं ने दूसरे चरण की वोटिंग के तहत अपने वोट का इस्तेमाल किया. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक राज्य में 71.87 फीसदी मतदान हुआ. वहीं मदुरई में 65.83 फीसदी वोटिंग हुई.

कितने प्रत्याशी थे मैदान में

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने इस बार यहां से VVR Raj Sathyan को मैदान में उतारा है. जबकि CPI(M) ने एस वेंकटेसन (S Venkatesan) को उम्मीदवार बनाया है. यहां DMK ने लेफ्ट उम्मीदवार का समर्थन किया है. इस सीट से कुल 27 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.

Advertisement

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके ने यहां से जीत दर्ज की थी. आर. गोपालकृष्णन यहां से सांसद हैं. उन्हें 453785 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर डीएमके के दिग्गज नेता वी. वेलूसामी रहे. उन्हें 254361 वोट मिले थे.

सामाजिक तानाबाना

मदुरई सीट पर 1441434 मतदाता है. जिसमें पुरुषों का प्रतिशत 49.75 है जबकि महिलाओं का प्रतिशत 50.24 है. प्रति एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की तादाद 1010 है. मदुरई सीट के तहत छह विधानसभा सीटें आती हैं. ये हैं- मदुरई नॉर्थ, मदुरई वेस्ट, मदुरई सेंट्रल, मदुरई ईस्ट, मदुरई साउथ और मेलूर. यहां चार विधानसभा सीटें एआईएडीएमके के पास हैं, वहीं दो सीटों पर डीएमके का कब्जा है.  

सीट का इतिहास

मदुरई को तमिलनाडु की सांस्कृतिक राजधानी कहा जाता है. सबसे ज्यादा आबादी के मामले में यह देश का 25वां सबसे बड़ा शहर है. वैगाई नदी के तट पर बसा यह शहर मीनाक्षी मंदिर के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. यह शहर ऑटोमोबाइल, ग्रेनाइट और केमिकल से जुड़े उद्योग के लिए जाना जाता है. अगर बात यहां की राजनीतिक तासीर की हो तो यह सीट पारंपरिक रूप से कांग्रेस का गढ़ रही है. लेकिन बीच-बीच में लेफ्ट ने भी यहां अच्छा प्रदर्शन किया है. 2014 के चुनाव में एआईएडीएमके ने उलटफेर करते हुए यहां से जीत हासिल की थी. एआईएडीएमके के आर. गोपालकृष्णन यहां से सांसद हैं.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement