लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं. चुनाव प्रचार जोरों पर है और इस दौरान नेताओं के विवादित बयान भी लगातार आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता ने एक बार फिर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. BJP नेता जयकरण गुप्ता ने कहा कि स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनकर मंदिर में शीश लगाने लगी है.
BJP नेता के इस बयान की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हो रहा है. मंगलवार को मेरठ में एक जनसभा के दौरान जयकरण गुप्ता ने कहा, ‘कांग्रेस के एक नेता तो बड़ी जोर-जोर से बोलते हैं, अच्छे दिन आए? उन्हें अच्छे दिन दिखाई नहीं देते. अरे स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनकर मंदिर में शीश नवाने लगी, गंगाजल से परहेज़ करने वाले लोग गंगाजल का आचमन करने लगे’’.
Jayakaran Gupta, BJP, in Meerut: Congress ke ek neta to badi jor-jor bolte hain, acche din aaye? Unhe acche din dikhayi nahi dete. Are skirt waali bai saari pehenkar mandir mein shish lagane lagi, gangajal se parhej karne waale log gangajal ka acchman karne lage. (02.04.19) pic.twitter.com/SHfoXPWPC2
— ANI UP (@ANINewsUP) April 3, 2019
जयकरण गुप्ता का ये बयान उस रैली में से सामने आया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य वक्ता थे. इसी रैली में एक और नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिना रुके ‘कमल..कमल..कमल..’ कह रहे हैं.
अरे स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनकर मंदिर में शीश नवाने लगी, गंगाजल से परहेज़ करने वाले लोग गंगाजल का आचमन करने लगे...
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी को लेकर भाजपा नेताओं की ओर से लगातार विवादित बयान आ रहे हैं. इससे पहले केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने भी कांग्रेस महासचिव को लेकर बयान दिया था. तब एक सभा को संबोधित करते हुए महेश शर्मा ने कहा था कि पप्पू कहता है कि प्रधानमंत्री बनेगा, अब तो पप्पू की पप्पी भी आ गई है. महेश शर्मा की टिप्पणी पर राजनीतिक दलों ने कड़ी आपत्ति जताई थी.
आपको बता दें कि पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को मतदान होना है, इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुल 8 सीटों पर मतदान होना है. इसमें मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जैसी महत्वपूर्ण सीटें शामिल हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर