लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से ही पोलिंग बूथ पर वोटरों की भीड़ है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह समेत देश की कई बड़ी हस्तियों ने आम लोगों से वोट करने की अपील की. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा है कि सेना को सशक्त करने वाली सरकार चुनने के लिए अधिक से अधिक मतदान करें.
अमित शाह ने अलग-अलग भाषाओं में ट्वीट कर वोटरों से अपील की. उन्होंने लिखा कि देश की सुरक्षा में समर्पित सैनिकों को सशक्त करने वाली सरकार चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें.
साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के वोटरों के लिए अलग से अपील की. शाह ने लिखा कि आपका एक वोट उत्तर प्रदेश व देश से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को पूर्णतः ख़त्म कर विकासवाद और राष्ट्रवाद के युग को बनाए रखने में अहम होगा.
देवभूमि उत्तराखंड वीर सेनानियों की भूमि है। देश की सुरक्षा में समर्पित सैनिकों को सशक्त करने वाली सरकार चुनने के लिये अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।
आपके द्वारा डाला गया प्रत्येक वोट उत्तराखंड में विकास और देश के सैनिकों के सम्मान को बनाये रखने का आधार स्तम्भ है।
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) April 11, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वोटरों से अधिक मतदान करने की अपील की. उन्होंने लिखा कि लोकसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान है, सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में जरूर हिस्सा लें. अधिक-से-अधिक संख्या में मतदान करें, पहले मतदान, फिर जलपान!.
लोकसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान है।
सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में जरूर हिस्सा लें।
अधिक-से-अधिक संख्या में मतदान करें। पहले मतदान, फिर जलपान!
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 11, 2019
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में अपना वोट डाला, वह सुबह 7 बजे से पहले ही मतदान करने के लिए पहुंच गए थे. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों को मतदान करना चाहिए, हर कोई देश को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए मतदान करें.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्विटर के जरिए वोटरों से अधिक मतदान करने की अपील की. योगी ने लिखा कि पहले मतदान, फिर जलपान.
लोकतंत्र के 'महाकुंभ' का आज शुभारंभ है। जैसे आपने सांस्कृतिक महाकुंभ में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया वैसे ही इस महाकुंभ में भी जरूर डुबकी लगाएं और सुनिश्चित करें एक नए भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी।
मेरी अपील है अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।
Advertisementपहले मतदान, फिर जलपान!
— Chowkidar Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 11, 2019
आपको बता दें कि गुरुवार को देश के 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसमें उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर भी मतदान हो रहा है. लोकसभा के लिए कुल 7 चरणों में मतदान होना है, सभी चरणों के नतीजे 23 मई को ही आएंगे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर