scorecardresearch
 

Exit Poll पर भड़कीं ममता, कहा-गपशप की आड़ में EVM में हेरफेर करने की साजिश

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है. उन्होंने ट्वीट किया कि मुझे एग्जिट पोल को लेकर होने वाली गपशप पर बिल्कुल भरोसा नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस गपशप के माध्यम से हजारों ईवीएम में हेरफेर करने या बदलने की योजना है. विपक्षी दलों से मेरी अपील है कि वे एकजुट, मजबूत और बोल्ड रहें. हम यह लड़ाई एक साथ मिलकर लड़ेंगे.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

लोकसभा का चुनाव खत्म होते ही सभी न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल आने शुरू हो गए. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रविवार शाम जारी ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक एक बार फिर बीजेपी नीत एनडीए बहुमत से केंद्र में सरकार बनाएगा. लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान 11 अप्रैल से 19 मई तक चला. वोटों की गिनती और साथ ही परिणामों की घोषणा 23 मई को होनी है. वहीं एग्जिट पोल के नतीजों को लेकिर विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं.  

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है. उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे एग्जिट पोल को लेकर होने वाली गपशप पर बिल्कुल भरोसा नहीं है. गेम की योजना इस गपशप के माध्यम से हजारों ईवीएम में हेरफेर करने या बदलने की है. विपक्षी दलों से मेरी अपील है कि वे एकजुट, मजबूत और बोल्ड रहें. हम यह लड़ाई एक साथ मिलकर लड़ेंगे.'

Advertisement

वहीं जम्मू कश्मीर के पूर्व मु्ख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुला ने कहा कि हर एक एग्जिट पोल गलत नहीं होता है! अभी टीवी बंद करने और सोशल मीडिया से हटने का समय है. यह देखने के लिए प्रतीक्षा करें कि क्या दुनिया अभी भी 23 तक पर अपनी धुरी पर घूम रही है.

 

गौरतलब है कि लोकसभा में कुल 542 सीटें हैं और बहुमत के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को कम से कम 272 सीटें चाहिए. एक चैनल पर प्रसारित दो एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 296 से 306 सीटें मिलने की संभावना है जबकि कांग्रेस-नीत यूपीए को 126 से 132 सीटें मिल सकती हैं. सी-वोटर-रिपब्लिक के एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए और यूपीए को क्रमश: 287 और 128 सीटें मिलने की संभावना है.

Exit Poll 2019 LIVE: एग्जिट पोल में फिर दिख रही मोदी लहर, 6 राज्यों में क्लीन स्वीप

हालांकि नेक्सा-न्यूज एक्स के अनुसार, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को बहुमत से कम 242 सीटें मिलने की संभावना है. इसने यूपीए को 164 सीटें दी हैं. एक अन्य एग्जिट पोल के मुताबिक, एग्जिट को 292 से 312 सीटें मिलेंगी जबकि यूपीए को 62 से 72 सीटें मिलने की संभावना है.

Advertisement

कई एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन बीजेपी को खासा नुकसान पहुंचा सकता है. 2014 के चुनाव में एनडीए को राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से 73 सीटें मिली थीं. कुछ एग्जिट पोल की मानें तो इस बार बीजेपी गठबंधन को 40 सीटें भी नहीं मिलेंगी.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement