2019 लोकसभा चुनावों के लिए आजतक-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल बिल्कुल सही साबित हुआ है. इस पोल में लोकसभा चुनावों के लिए आया अनुमान नतीजों के बाद सबसे सही साबित हुआ.
यह भारत का सबसे बड़ा एग्जिट पोल था जिसमें देश भर से आठ लाख लोगों के बीच सर्वे किया गया था. इस पोल में अनुमान लगाया गया था कि एनडीए को 339 से 365 सीटें और यूपीए को 77 से 108 सीटें मिलेंगी.
24 मई को सुबह सात बजे तक के आंकड़े देखें तो एनडीए को 335 सीट पर जीत मिल चुकी थी, जबकि 13 सीटों पर लीड था यानी उसे कुल 348 सीटों पर बढ़त थी, जबकि यूपीए को 91 सीटों पर जीत और तीन पर लीड सहित कुल 94 सीटों पर बढ़त थी. यह बिल्कुल उसी तरह से है जैसा कि हमारे एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया था.
आजतक-एक्सिस माई इंडिया के आंकड़े सामने आने के बाद से ही बहुत से लोग इस एग्जिट पोल के नतीजों की आलोचना करने में लग गए थे. कुछ लोग इसे अविश्वसनीय, कुछ अशुद्ध बता रहे थे तो कुछ लोगों ने यहां तक आरोप लगा दिया कि इसके लिए सौदा किया गया है.
लेकिन जब नतीजे आने शुरू हुए तो एक्सिस माई इंडिया के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप गुप्ता इंडिया टुडे टीवी चैनल पर लाइव थे और भावुक होते हुए वे रो पड़े.
वास्तविक नतीजों ने तमाम आलोचकों को गलत साबित कर दिया. गुप्ता ने इस उपलब्धि का श्रेय टीम वर्क को दिया. उन्होंने कहा, 'मैं अपनी टीम में पूरा भरोसा करता हूं, जो पिछले 40 दिन से हर लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र में कठोर परिश्रम कर रही थी.'
गुप्ता ने कहा, 'सही सवाल करने का प्रशिक्षण हमारी अब तक की सफलता में योगदान करने वाली सबसे बड़ी चीज रही है. 500 से ज्यादा फील्ड में काम करने वाले लोग हमारी ताकत हैं. हमसे भी गलतियां हुई हैं लेकिन उन्हें फिर न दोहराते हुए हम उन्हें दूर करने की कोशिश करते हैं.'
कई अन्य बड़े एग्जिट पोल पर गौर करें तो तीन ने एनडीए को 300 से भी कम सीटें मिलने का अनुमान जारी किया था, चार ने यह बताया था कि एनडीए 300 के आंकड़े को पार करेगी, लेकिन कोई भी अंतिम नतीजे के इतने करीब नहीं पहुंच पाया, जितना कि आजतक-माइ एक्सिस इंडिया का अनुमान रहा.
बाकी एग्जिट पोल करने वालों में से न्यूज 18-IPSOS थोड़ा बेहतर कर पाया, जिसने एनडीए को 336, यूपीए को 82 और अन्य को 124 सीटें मिलने का अनुमान जारी किया था.
सिर्फ न्यूज 24-टुडेज चाणक्या ही वास्तविक नतीजों के थोड़े करीब तक पहुंच पाया. इसने एनडीए को 350 सीटें, यूपीए को 95 सीटें और अन्य को 97 सीटें मिलने का अनुमान जारी किया था.