पंजाब के संगरूर लोकसभा सीट पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. यहां पर 19 मई को आखिरी चरण में वोट डाले गए. इस सीट पर कुल 72.04 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. इससे पहले साल 2014 संगरूर लोकसभा सीट पर 77.36 फीसदी और साल 2009 में 74.64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. अगर तुलना की जाए, तो पिछले दो बार के लोकसभा चुनावों की अपेक्षा इस बार मतदान प्रतिशत कम रहा.
19 मई को आखिरी चरण के मतदान खत्म होने के बाद से लोगों को 23 मई की तारीख का बेसब्री से इंतजार है. इस दिन सभी लोकसभा सीटों पर एक साथ वोटों की गिनती होगी और चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे. वहीं, 19 मई को सातवें चरण की वोटिंग के दौरान चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. पोलिंग बूथ और आसपास के इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी.
इस बार संगरुर लोकसभा सीट से 25 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. यहां पर कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी में त्रिकोणीय मुकाबला है. कांग्रेस ने यहां से केवल सिंह ढिलन को टिकट दिया है. वहीं शिरोमणि अकाली दल की ओर से परमिंदर सिंह ढींढसा मैदान में हैं. आम आदमी पार्टी की बात करें तो मौजूदा सांसद भगवंत मान यहां से चुनावी मैदान में हैं.
संगरूर लोकसभा सीट पर कभी भी किसी प्रत्याशी को 5 लाख से ज्यादा वोट नहीं मिले. केवल यह कमाल AAP सांसद भगवंत मान ने 2014 में करके दिखाया. इस सीट पर AAP के भगवंत मान ने अकाली दल के सुखदेव सिंह ढींढसा को 2 लाख से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी.
वोट फीसदी के हिसाब से अगर देखें तो आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को 5 लाख 33 हजार 237 वोट मिले थे, जबकि अकाली दल के उम्मीदवार को 3 लाख 21 हजार 516 वोट मिले थे. इसके अलावा कांग्रेस को सिर्फ 1 लाख 81 हजार 410 वोटों से संतोष करना पड़ा था.
इससे भी पहले साल 2009 में यहां से कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के विजय इंदर को 3 लाख 58 हजार 670 वोट मिले थे, जबकि अकाली दल के सुखदेव सिंह ढींढसा को 3 लाख 17 हजार 798 वोटों से संतोष करना पड़ा था. इस लोकसभा सीट के अंदर लहरी डिबरा, सुनम, भदौर, बर्नाला, महल कालन, मलेर कोटला, धुरी और संगरूर समेत 9 विधानसभा सीटें हैं.
इन 9 सीटों में से 5 पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है, जबकि 3 सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर आकाली दल के उम्मीदवार को जीत मिली है.
रविवार को वोटिंग के दौरान का लाइव अपडेट
- संगरूर लोकसभा सीट पर रविवार शाम 5 बजे तक 61.89 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.
- संगरूर लोकसभा सीट पर रविवार दोपहर 3 बजे तक 52.33 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.
- पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर रविवार दोपहर 1 बजे तक 42.41 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.
- पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर रविवार सुबह 11 बजे तक 26.17 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर