scorecardresearch
 

Lok Sabha Chunav Result 2019 :केरल कांग्रेस (एम) के थॉमस झिकड्डन को म‍िली जीत

Lok Sabha Chunav Kottayam Result 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. केरल की भी सभी 20 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है. राज्य की कोट्टायम लोकसभा सीट पर केरल कांग्रेस (एम) प्रत्याशी थॉमस झिकड्डन ने रोमांचक चुनावी मुकाबले में मार्क्सवादी कम्युन‍िस्ट पार्टी ऑफ इंड‍िया के उम्मीदवार वीएन वासवन को हरा द‍िया है.

Advertisement
X
Kottayam Lok Sabha Election Result 2019
Kottayam Lok Sabha Election Result 2019

लोकसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. केरल की भी सभी 20 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है. राज्य की कोट्टायम लोकसभा सीट पर केरल कांग्रेस (एम) प्रत्याशी थॉमस झिकड्डन ने रोमांचक चुनावी मुकाबले में मार्क्सवादी कम्युन‍िस्ट पार्टी ऑफ इंड‍िया के उम्मीदवार वीएन वासवन को हरा द‍िया है.

थॉमस ने 1 लाख 06 हजार 259 मतों से ये जीत दर्ज की. थॉमस को 9 लाख 10 हजार 339 वोट में से 4 लाख 21 हजार 046 वोट (46.25 फीसदी) म‍िले. दूसरे नंबर पर वीएन वासवन रहे ज‍िन्हें 3 लाख 14 हजार 787 वोट (34.58 फीसदी) म‍िले. तीसरे नंबर पर केरल कांग्रेस के एडवोकेट पीसी थॉमस रहे ज‍िन्हें 1 लाख 55 हजार 135 वोट (17.04 फीसदी)  म‍िले. 

O.S.N.CandidatePartyEVM VotesPostal VotesTotal Votes% of Votes
1Jijo JosephBahujan Samaj Party73752874030.81
2Thomas ChazhikadanKerala Congress (M)42029475242104646.25
3V.N. VasavanCommunist Party of India (Marxist)313492129531478734.58
4Adv. P.C ThomasKerala Congress15465847715513517.04
5E.V. PrakashSOCIALIST UNITY CENTRE OF INDIA (COMMUNIST)22021422160.24
6Ignatious IllimoottilIndependent1057810650.12
7Thomas J. NidhiryIndependent1491514960.16
8NOTANone of the Above71504171910.79

Advertisement
Total

9077192620910339

कब और कितना प्रतिशत हुआ मतदान?

कोट्टायम लोकसभा सीट पर 23 अप्रैल को तीसरे चरण के दौरान मतदान हुआ था. कोट्टायम लोकसभा सीट पर 75.29 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया, जबकि केरल की सभी लोकसभा सीटों पर 77.67 फीसदी वोटिंग हुई.

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट

किस पार्टी से कौन है प्रत्याशी?

इस सीट पर कुल 7 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट) ने वीएन वासवन, केरल कांग्रेस (एम) ने थॉमस झिकड्डन, बहुजन समाज पार्टी ने जिजो जोसेफ, केरल कांग्रेस ने एडवोकेट पीसी थॉमस और सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) ने ईवी प्रकाश को टिकट दिया है. इसके अलावा दो निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं. कोट्टायम लोकसभा सीट केरल की 20 लोकसभा सीटों में से एक है.

Lok Sabha Election Results: साउथ का रण Live: तमिलनाडु में DMK आगे, AP में YSR कांग्रेस का जलवा

2014 में क्या था नतीजा?

साल 2014 के चुनाव में यहां से केरल कांग्रेस के जोश के. मणि जीतकर सांसद बने थे. साल 2014 में केरल कांग्रेस (मणि) के उम्मीदवार जोस के. मणि ने 4 लाख 24 हजार 194 वोट हासिल किए थे और जीत दर्ज की थी. उन्हें करीब 50 फीसदी वोट मिले थे. वो 1 लाख 20 हजार 599 वोटों से चुनाव जीते थे. वहीं, दूसरे स्थान पर रहे जनता दल (एस) के प्रत्याशी मैथ्यू टी. थॉमस को 3 लाख 3 हजार 595 वोट मिले थे. केरल कांग्रेस (नेशनल) के नोबल मैथ्यू को 47 हजार 422 वोटों से संतोष करना पड़ा था.

Advertisement

इसके अलावा 14 हजार 024 लोगों ने नोटा का बटन दबाया था. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार एडवोकेट अनिल अइक्करा को 26 हजार 381 वोट हासिल हुए थे. साल 2009 के चुनाव में भी केरल कांग्रेस (मणि) के जोस.के. मणि करीब 70 हजार वोटों से विजयी हुए थे.

क्या रहा है सीट का इतिहास?

कोट्टायम लोकसभा सीट से सांसद जोश के. मणि पिछले साल राज्यसभा सदस्य बन गए थे, जिसके चलते यह सीट खाली हो गई थी. कोट्टायम लोकसभा सीट के तहत सात विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें कोट्टायम, एत्तुमन्नूर, पुथुप्पल्ली, कदुथुरुथी, वाइकोम, पलाई और पिरावोम विधानसभा सीटें शामिल हैं.

साल 1951-52 में यहां पहली बार हुए चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सी.पी. मैथ्यू विजयी हुए थे. इसके बाद से अब तक यहां से छह बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव जीत चुके हैं. यहां से पांच बार माकपा और पांच बार ही केरल कांग्रेस के प्रत्याशी जीतकर संसद पहुंच चुके हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर 

Advertisement
Advertisement