हिंदूपुर लोकसभा सीट पर YSR कांग्रेस के कुरुवा गोरंथला माधव और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के कृष्टप्पा निम्मला में मुख्य मुकाबला रहा. YSR कांग्रेस के कुरुवा गोरंथला माधव ने 140748 वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें 699739 वोट मिले, जबकि कृष्टप्पा निम्मला ने 561602 वोट हासिल किए.
हिंदूपुर लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को पहले चरण में मतदान हुआ था. इस सीट पर कुल 84.10 फीसदी वोटिंग हुई थी.इस सीट से कांग्रेस ने केटी श्रीधर और बीजेपी ने मिट्टा पार्थसारथी उम्मीदवार बनाया था.
पिछले चुनाव में क्या रहे थे नतीजे?
2014 में इस सीट पर टीडीपी उम्मीदवार कृष्टप्पा निम्मला ने चुनाव जीता जिन्हें कुल 6,04,291 वोट मिले. कृष्टप्पा ने तब वाईएसआर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीधर रेड्डी को हराया था तो वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के जीसी वेंकट रहे जिन्हें 36442 वोट प्राप्त हुए थे. 2014 में इस सीट पर 81.53 फीसदी मतदान हुआ था.
क्या रहा है इस सीट का इतिहास?
इस सीट के इतिहास को देखें तो यहां कांग्रेस का दबदबा रहा है, लेकिन टीडीपी के अस्तित्व में आने के बाद कांग्रेस की चमक फीकी पड़ गई. इस सीट से 10 बार जीत हासिल करने वाली कांग्रेस को 1982 के बाद हुए 9 आम चुनावों में 5 बार टीडीपी और 4 बार कांग्रेस को जीत हासिल हुई है. 1982 से पहले हुए आम चुनावों में यह सीट कांग्रेस के पास रही. भारत के पूर्व राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी भी इसी सीट से लोकसभा में पहुंते थे. यह सीट इसलिए भी ऐसिहासिक है क्योंकि इस सीट से टीडीपी के संस्थापक एनटीआर विधानसभा चुनाव लड़ा करते थे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर