scorecardresearch
 

Gauhati Lok Sabha Chunav Result 2019: BJP की क्वीन ओझा जीतीं

Lok Sabha Chunav Gauhati Result 2019 असम की गुवाहाटी लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी क्वीन ओझा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस की उम्मीदवार बबीता शर्मा को हराया. क्वीन ओझा ने शर्मा के खिलाफ 345606 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.

Advertisement
X
Guwahati Lok Sabha Election Result 2019: बीजेपी प्रत्याशी क्वीन ओझा
Guwahati Lok Sabha Election Result 2019: बीजेपी प्रत्याशी क्वीन ओझा

असम की गुवाहाटी लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी क्वीन ओझा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस की उम्मीदवार बबीता शर्मा को हराया. क्वीन ओझा ने शर्मा के खिलाफ 345606 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. असम में लोकसभा की 14 सीटें  हैं. इस सीट पर 2014 में भी बीजेपी की ही जीत हुई थी.

कब और कितनी हुई वोटिंग

इस सीट पर वोटिंग तीसरे चरण में 23 अप्रैल को हुई थी जिसमें क्षेत्र के कुल 21,78,617 वोटरों में से 17,60,511 यानी 80.81 फीसदी लोगों ने वोट डाले.

कौन-कौन प्रमुख उम्मीदवार

सामान्य वर्ग वाली असम की गुवाहाटी लोकसभा सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद बिजॉय चक्रबर्ती का टिकट काटकर क्वीन झा को टिकट दिया था. वहीं कांग्रेस से बबीता शर्मा, तृणमूल कांग्रेस से मनोज शर्मा उम्मीदवार थे. इस सीट से कुल 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.

Advertisement

2014 का चुनाव

पिछले चुनाव में इस सीट पर 78.64 फीसदी वोटिंग हुई थी. 2014 के चुनाव में बिजॉय चक्रबर्ती ने कांग्रेस प्रत्याशी मानस बोरा को तीन लाख 15 हजार 784 मतों के अंतर से हराया था. 79 वर्षीय बिजॉय चक्रबर्ती को चुनाव में कुल 7 लाख 64 हजार 985 वोट मिले थे, जबकि उनके निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंदी मानस बोरा को 4 लाख 49 हजार 201 मत मिले थे. इस सीट पर तीसरे नंबर पर एआईयूडीएफ के प्रत्याशी गोपी नाथ दास को 1 लाख 37 हजार 254 वोट ही मिले थे. 2014 के चुनाव में इस सीट पर 6720 लोगों ने नोटा का बटन दबाया था.

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट

सामाजिक ताना-बाना

असम की गुवाहाटी लोकसभा सीट में तकरीबन  60 फीसदी जनता ग्रामीण और तकरीबन 40 फीसद शहरी आबादी है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 29 लाख 61 हजार 618 है. 2009 में हुए चुनाव में यहां वोटिंग 64.46 प्रतिशत हुई थी जो 2014 में बढ़कर 78.67 प्रतिशत रही. गुवाहाटी लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 22 हजार 270 है. इसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 88 हजार 67 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 34 हजार 203 है.

Advertisement

सीट का इतिहास

असम की सबसे बड़ी लोकसभा सीट पर फिलहाल तो बीजेपी का दबदबा है. कांग्रेस यहां पर दूसरे नंबर पर है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में ही लड़ाई है. 1951 और 1956 में हुए लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. उसके बाद लगातार दो साल 1957 और 1962 में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के हेम बरुआ ने जीत दर्ज की थी. 1971 के चुनाव में कांग्रेस ने फिर से इस सीट पर कब्जा किया था, लेकिन अगले दो चुनावों में फिर ये सीट कांग्रेस के हाथ से निकल गई. 1996 के चुनाव में यहां असम गण परिषद के प्रत्याशी प्रबीण चंद्र सरमाह ने जीत दर्ज की थी. 1998 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भुबनेश्वर कालिता ने जीत दर्ज की. 1999 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी बिजॉय चक्रबर्ती ने शानदार जीत दर्ज की. हालांकि 2004 में एक बार फिर ये सीट कांग्रेस के पाले में चली गई. कांग्रेस प्रत्याशी किरीप छलिहा ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद लगातार दो बार फिर से बिजॉय चक्रबर्ती ने यहां से जीत हासिल की है.

गुवाहाटी में कुल 10 विधानसभा सीटें हैं. इसमें 6 पर बीजेपी और 4 पर कांग्रेस काबिज है. इनमें से दुधनई (ST) में बीजेपी, बोको (ST) पर कांग्रेस , छायगांव में कांग्रेस, पालसबारी में बीजेपी, जलुकबारी में बीजेपी, दिसपुर में बीजेपी, गुवाहाटी ईस्ट में कांग्रेस, गुवाहाटी वेस्ट में कांग्रेस, हाजो में बीजेपी और बरखेत्री में भारतीय जनता पार्टी जीती है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement