उत्तर प्रदेश की गाजीपुर संसदीय सीट गठबंधन से अफजाल अंसारी (बीएसपी पार्टी) को 566082 मतों के साथ जीत मिली है. वहीं, बीजेपी से मनोज सिन्हा 446690 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. इस सीट पर 19 मई को कुल 58.60 फीसदी मतदान किया गया था.

Election Results: अमेठी से लेकर काशी तक, जानें कौन किस सीट पर है आगे
2014 का जनादेश
गाजीपुर संसदीय क्षेत्र से मनोज सिन्हा सांसद हैं और वह केंद्र सरकार में मंत्री हैं. मनोज सिन्हा 3 बार यहां से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में मनोज सिन्हा ने सपा प्रत्याशी शिवकन्या कुशवाहा को 32,452 मतों के अंतर से हराया था. चुनावी समर में 18 उम्मीदवार थे जिसमें मनोज सिन्हा को 31.11 फीसदी यानी 3,06,929 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रही शिवकन्या को 2,74,477 (27.82 फीसदी) वोट हासिल हुए थे. वहीं 2009 के लोकसभा चुनाव में सपा के राधे मोहन सिंह ने बसपा के अफजल अंसारी को हराया था. अफजल अंसारी ने 2004 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और विजयी रहे थे.
Lok Sabha Election Results 2019 : देखें पल-पल का अपडेट
गाजीपुर प्रदेश के चंद हाई-प्रोफाइल सीटों में से एक है. यहां से केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा सांसद हैं. मनोज सिन्हा भारतीय जनता पार्टी राज्य ईकाई के कद्दावर नेताओं में से एक हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद उनका नाम राज्य के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में था. मनोज सिन्हा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी भी माने जाते हैं.
अंग्रेजों के काल में गाजीपुर में 1820 में दुनिया के सबसे बड़े अफीम का कारखाना स्थापित किया गया था. गाजीपुर शहर अपने हथकरघा और इत्र उद्योग के लिए प्रसिद्ध हैं. अंग्रेज गवर्नर जनरल लॉर्ड कार्नवालिस की मृत्यु यहीं हुई थी उन्हें यहीं पर दफनाया गया. गाजीपुर के पश्चिम में वाराणसी, उत्तर में मऊ, पूर्व में बलिया, पश्चिमोत्तर में जौनपुर और दक्षिण में चंदौली जिला स्थित है.
सामाजिक तानाबाना
2011 जनगणना के अनुसार, गाजीपुर जिले की कुल आबादी 36.20 लाख से ज्यादा है, जिसमें 51% (18.6 लाख) आबादी पुरुषों और 49% (17.7 लाख) आबादी महिलाओं की है. इसमें 79 फीसदी आबादी सामान्य वर्ग के लोगों की है, जबकि 20 फीसदी अनुसूचित जाति और एक फीसदी अनुसूचित जनजाति के लोग रहते हैं. यहां पर 89.3 फीसदी आबादी हिंदुओं की है, जबकि मुस्लिमों की आबादी 10.2 फीसदी और 0.5 फीसदी अन्य धर्म के लोग रहते हैं. लिंगानुपात के आधार पर देखा जाए तो 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 952 है. साक्षरता में गाजीपुर की स्थिति राष्ट्रीय स्तर (74.04%) के करीब है. यहां पर साक्षरता दर 72% है जिसमें 83 फीसदी पुरुष और 60 फीसदी महिलाएं साक्षर हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर