दिसंबर 2018 में कांग्रेस ने बीजेपी के तीन गढ़ों पर कब्जा जमा लिया था. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी से सत्ता छीन लेने के बाद निहाल हुई कांग्रेस ने इसे मोदी सरकार के अंत की शुरुआत कहा था. लेकिन आज पांच महीने बाद विपक्षी कैंप में निराशा का माहौल है. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सभी एक्जिट पोल सर्वे में बीजेपी की जबरदस्त वापसी की संभावना जताई जा रही है.
इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल सर्वे का पूर्वानुमान है कि कांग्रेस ने जिन तीनों राज्यों की सत्ता बीजेपी से छीनी थी, वहां भी उसे भारी नुकसान होने जा रहा है.
मध्य प्रदेश
इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल सर्वे का अनुमान है कि मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में 26-28 सीटें भाजपा को मिलने जा रही हैं, जबकि कांग्रेस को मात्र 1-3 सीटें मिलेंगी.
पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 231 में से 114 सीटें जीती थीं. बसपा के दो और सपा के एक सदस्य को साथ लेकर कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाई थी. भाजपा को यहां 109 सीटें मिली थीं.
मध्यप्रदेश
हमारे इस एक्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक, भाजपा राजस्थान में भी कांग्रेस को जबरदस्त मात दे सकती है. राज्य की 25 सीटों में से भाजपा को 23-25 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि कांग्रेस को मात्र 1-2 सीटों पर संतोष करना पड़ेगा.
राजस्थान
राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 200 में से 99 सीटें मिलीं. जबकि भाजपा को 73 सीटें मिलीं. कांग्रेस की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल को मात्र एक सीट मिली थी, लेकिन कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्या पूरी कर ली. बसपा को यहां 6 सीटें मिली थीं, और उसने भी कांग्रेस को समर्थन दे दिया.
राजस्थान
छत्तीसगढ़
इसी तरह एक्जिट पोल सर्वे में छत्तीसगढ़ की कुल 11 लोकसभा सीटों में 7-8 सीटें बीजेपी को मिलती दिख रही हैं. जबकि कांग्रेस को 3-4 सीटें मिल रही हैं. हालांकि, पांच महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीटों के साथ जबरदस्त जीत हासिल की थी. बीजेपी को मात्र 14 सीटें मिली थीं.
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा 15 सालों से सत्ता में थी. अगर एक्जिट पोल के पूर्वानुमान सही हैं तो सवाल उठता है कि क्या कांग्रेस ने हाल ही में जिन राज्यों में बीजेपी से सत्ता छीनी थी, क्या वहां बीजेपी ने मतदाताओं की घर-वापसी करा ली है?