scorecardresearch
 

देश की हर सीट का Exit Poll, देखें: आपके क्षेत्र से किसकी जीत का अनुमान

आजतक एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 339-365 सीटें मिल सकती हैं, जबकि यूपीए को 77-108 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन को 10-16 सीटें मिल रही हैं जबकि अन्य को 59-79 सीटें मिलने का अनुमान है. देश की हर सीट का हाल देखने के लिए यहां देखें.

Advertisement
X
Exit Poll में देखें देश की हर सीट का हाल.
Exit Poll में देखें देश की हर सीट का हाल.

लोकसभा चुनाव 2019 का रिजल्ट आने में अब चंद घंटे बचे हैं. इससे पहले 19 तारीख को आए एग्जिट पोल में एक बार फिर मोदी लहर का अनुमान है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने सबसे बड़ा एग्जिट पोल किया, जिसमें विपक्ष एक बार फिर से औंधे मुंह गिरता दिख रहा है.

आजतक एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 339-365 सीटें मिल सकती हैं, जबकि यूपीए को 77-108 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन को 10-16 सीटें मिल रही हैं जबकि अन्य को 59-79 सीटें मिलने का अनुमान है.

(यहां देखें हर सीट का हाल)

Made with Flourish

11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 लाख 42 हजार 187 मतदाताओं से उनकी राय के आधार पर ये सबसे बड़ा एग्जिट पोल किया गया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement