scorecardresearch
 

Dhaurahra Election Result: BJP की रेखा वर्मा ने गठबंधन प्रत्याशी अरशद इलियाश सिद्दीकी को हराया

Lok Sabha Chunav Dhaurahra Result 2019: धौरहरा सीट के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस सीट से बीजेपी की रेखा वर्मा ने जीत हासिल की है. उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी बसपा के अरशद इलियाश सिद्दीकी को 160611 वोटों से मात दी है.

Advertisement
X
Lok Sabha Chunav Dhaurahra Result 2019
Lok Sabha Chunav Dhaurahra Result 2019

17वीं लोकसभा चुनाव के तहत उत्तर प्रदेश की धौरहरा सीट के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस सीट से बीजेपी की रेखा वर्मा ने जीत हासिल की है. उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी बसपा के अरशद इलियाश सिद्दीकी को 160611 वोटों से मात दी है.

daurhra_052419021707.png

कब और कितनी  हुई  वोटिंग

धौरहरा  सीट  पर वोटिंग पांचवें चरण में 6 मई  को  हुई  थी,  इस सीट पर 64.23  फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार  का  इस्तेमाल  किया  था. इस सीट पर कुल 1644156 मतदाता हैं, जिसमें से 1055977 मतदाताओं ने अपने वोट डाले हैं.

ये रहे  प्रमुख  उम्मीदवार

सामान्य वर्ग वाली इस सीट  पर  यूं  तो  सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी  रेखा वर्मा चुनाव लड़ रही हैं, जिनका मुख्य मुकाबला बसपा से अरशद इलियाश सिद्दीकी से है. कांग्रेस से जितिन प्रसाद सहित इस सीट पर कुल 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है.

Advertisement

2014 का चुनाव

2014 के लोकसभा चुनाव में धौरहरा सीट पर 68.06 फीसदी वोटिंग हुई थी, जिसमें बीजेपी की रेखा वर्मा 33.99 फीसदी (3,60,357) वोट मिले थे और और उनके निकटतम बसपा प्रत्याशी दाउद अहमद को 22.13 फीसदी (2,34,682)  मिले थे. इसके अलावा सपा के आनंद भदौरिया को महज 22.07 फीसदी (2,34,032) वोट मिले थे. इस सीट पर बीजेपी की रेखा वर्मा ने 1,25,675 मतों से जीत दर्ज की थी.

धौरहरा का इतिहास

धौरहरा लोकसभा सीट का संसदीय इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है. 2008 में परिसीमन के बाद वजूद में आई है.  2009 में पहली बार चुनाव हुए तो कांग्रेस नेता जितेंद्र प्रसाद के बेटे जितिन प्रसाद चुनाव जीते थे.

जितिन प्रसाद शाहजहांपुर से चुनाव जीत कर यहां आए थे और पहले ही चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल की, लेकिन 2014 में चली मोदी लहर में उनका पत्ता पूरी तरह से साफ हो गया.

Advertisement
Advertisement