तमिलनाडु राज्य की कुड्डालोर लोकसभा सीट के नतीजे आज गए हैं. डीएमके के टीआरवीएस रमेश ने PMK के डॉ. आर गोविंदसामी को 143983 वोटों से हराया. टीआरवीएस रमेश को 522160 और गोविंदसामी को 378177 वोट मिले..
ये है नतीजे

कब और कितनी हुई वोटिंग
तमिलनाडु की कुड्डालोर में लोकसभा चुनाव के लिए 18 अप्रैल को वोट डाले गए. यहां के मतदाताओं ने दूसरे चरण की वोटिंग के तहत अपने वोट का इस्तेमाल किया. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक राज्य में 71.87 फीसदी मतदान हुआ. वहीं कुड्डालोर में 73.64 फीसदी वोटिंग हुई.
कितने प्रत्याशी थे मैदान में
इस सीट पर कुल 21 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां पर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने टी आर वी एस रमेश को उम्मीदवार बनाया है, जबकि Pattali Makkal Katchi (PMK) ने डॉ. आर गोविंदसामी को टिकट दिया है. तमिलनाडु में PMK का AIADMK के साथ गठबंधन है, इसलिए यह सीट PMK को मिली है. यहां BSP ने सी जयाप्रकाश को उम्मीदवार बनाया है.
2014 का जनादेश
लोकसभा चुनाव 2014 में एआईएडीएमके के ए. अरुणमोझीतेवन ने यहां जीत दर्ज की थी. अरुणमोझीतेवन को यहां 481429 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर डीएमके के नंदगोपालकृष्णन रहे, जिन्हें 278304 वोट मिले थे.
सामाजिक ताना-बाना
2011 जनगणना के अनुसार, कुड्डालोर की जनसंख्या 26 लाख से अधिक है, जिसमें 51% पुरुष और 49% महिलाएं शामिल हैं. यहां 1,000 पुरुषों पर 987 महिलाएं हैं. 72.99% के राष्ट्रीय औसत की तुलना में इस जिले की साक्षरता 79% है.
सीट का इतिहास
कुड्डालोर तमिलनाडु का एक जिला है. आबादी और क्षेत्रफल के लिहाज से बहुत बड़ा नहीं है, इसलिए यहां एक ही लोकसभा सीट है. कुड्डालोर की लोकसभा सीट 1951 से कांग्रेस का गढ़ मानी जाती रही है. इस सीट से कांग्रेस अब तक सात बार जीत हासिल कर चुकी है. इसके अलावा DMK को चार बार, जबकि AIADMK को दो बार यहां से जीत हासिल हुई है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर