कर्नाटक की बेल्लारी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने परचम लहराया. बीजेपी के वाई देवेद्रप्पा ने कांग्रेस के वीएस उगरप्पा को हराया. वाई देवेद्रप्पा ने 55707 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. उन्हें 614274 वोट मिले. बता दें कि इस सीट पर तीसरे चरण के तहत 23 अप्रैल को वोट डाले गए. चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक,बेल्लारी लोसभा सीट पर 69.62 फीसदी वोटिंग हुई थी.
ये थे प्रमुख उम्मीदवार
बेल्लारी लोकसभा सीट से वीएस उगरप्पा (कांग्रेस), के गुलप्पा (बसपा), वाय देवेद्रप्पा (भाजपा), बह ईश्वरप्पा (शिवसेना), ए देवदास ( सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट), नवीन कुमार (भारत प्रभात पार्टी), नयाकारा रामाप्पा (इंडियन लेबर पार्टी-अंबेडकर फुले), पीडी रामानयका (पिरामिड पार्टी ऑफ इंडिया), टी वीरेश (समाजवादी फॉरवरर्ड ब्लॉक) और निर्दलीय से कंडक्टर पंपाति चुनाव लड़ रहे थे.
सामाजिक ताना-बाना
बेल्लारी सीट के अंतर्गत करीब 16 लाख मतदाता हैं जिनमें 8.70 लाख पुरुष और 7.13 लाख महिला मतदाता शामिल हैं. यहां पर अनुसूचित जाति वर्ग की आबादी कुल का करीब 21.6 फीसदी और अनुसूचित जनजाति आबादी 18.38 फीसदी है. संसदीय क्षेत्र की 62 फीसदी जनसंख्या ग्रामीण और 38.54 फीसदी आबादी शहरी है. इस सीट के अंतर्गत कुल 8 विधानसभा सीटें आती हैं जिनमें से 6 पर कांग्रेस और 2 पर बीजेपी का कब्जा है.
सीट का इतिहास
बेल्लारी सीट वैसे तो कांग्रेस का गढ़ रही है और यहां हुए 18 लोकसभा चुनावों में 15 बार कांग्रेस का परचम लहराया है जबकि बीते डेढ़ दशक में 3 बार बीजेपी को यहां जीत का स्वाद चखने को मिला. यह सीट पहले मद्रास और फिर मैसूर स्टेट में हुआ करती थी लेकिन 1977 के बाद से यह कर्नाटक हिस्सा है. साल 1999 में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यहां से चुनाव लड़ा था और 56 हजार वोटों के अंतर से बीजेपी उम्मीदवार सुषमा स्वराज को शिकस्त दी थी.
हालांकि सोनिया ने बाद में यह सीट छोड़ दी और उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट का प्रतिनिधित्व किया. इसके बाद पहली बार साल 2004 में इस सीट पर बीजेपी का कमल खिला और 2018 तक लगातार यहां से बीजेपी जीतती रही. बीते साल हुए उपचुनाव में कांग्रेस के वीएस उगरप्पा ने बीजेपी के कद्दावर नेता और रेड्डी बंधुओं के करीबी श्रीरामुलु की बहन जे शांता को यहां से शिकस्त दी थी.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर