scorecardresearch
 

अभिषेक मनु सिंघवी ने गिनाया- 2014 से पहले कब-कब हुई सर्जिकल स्ट्राइक

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि 2014 से पहले भी कई बार मनमोहन सिंह और वाजपेयी सरकार में स्ट्राइक हुई हैं लेकिन कभी उसका ढोल न वाजपेयी ने पीटा और न ही मनमोहन सिंह ने. कांग्रेस नेता ने कहा कि मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले के दौरान गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी सस्ती और अश्लील राजनीति नहीं खेली, जितनी आज बीजेपी कर रही है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी (फोटो- आजतक)
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी (फोटो- आजतक)

केंद्र की मोदी सरकार बीते 5 साल में तीन बार सीमापार जाकर एयर स्ट्राइक करने की बात स्वीकारती है लेकिन कांग्रेस नेता ने और पूर्व केंद्रीय मंत्री अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि 2014 से पहले भी कई बार भारतीय सेना ने स्ट्राइक की है. उन्होंने इसके लिए पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह के बयान का हवाला भी दिया.

आजतक ने पुलवामा आतंकी हमला और भारत की एयर स्ट्राइक के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर एक 'सुरक्षा सभा' का आयोजन किया, जिसमें सरकार और विपक्ष के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. कार्यक्रम के सत्र 'स्ट्राइक पर सियासत' में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने चर्चा में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान सिंघवी ने कहा कि बीजेपी मानती है सृष्टि 2014 के बाद ही बनी है और सारे काम मोदी सरकार के दौरान ही हुए हैं.

Advertisement

कब-कब हुई सर्जिकल स्ट्राइक?

सिंघवी ने कहा कि 2014 से पहले भी कई बार मनमोहन सिंह और वाजपेयी सरकार में स्ट्राइक हुई हैं लेकिन कभी उसका ढोल न वाजपेयी ने पीटा और न ही मनमोहन सिंह ने. उन्होंने कहा कि 21 जनवरी 2000 को नाडाला एन्क्लेव में, 18 सितंबर 2003 में बरोच सेक्टर में स्ट्राइक हुई और तब वाजपेयी की सरकार थी लेकिन उन्होंने अपना माथा नहीं पीटा.

इसके बाद तीसरी सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी देते हुए सिंघवी ने कहा कि 19 जून 2008 को भट्टल सेक्टर पूंछ में सर्जिकल स्ट्राइक हुई इसके बाद 30 अगस्त-एक सितंबर 2011 को दो दिन शारदा सेक्टर और नीलम रिवर केल में, 6 जनवरी 2013 सावन चेक पोस्ट में, 27-28 जुलाई 2013 नाजीपुर सेक्टर में, 6 अगस्त 2013 नीलम घाटी में स्ट्राइक हुई. सिंघनी ने बताया कि यह बात खुद पूर्व सेना अध्यक्ष बिक्रम सिंह ने 14 जनवरी 2014 को दिए अपने एक बयान में कही है. 

मुंबई हमले पर PC कर रहे थे मोदी

कांग्रेस नेता ने कहा कि मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले के दौरान गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी सस्ती और अश्लील राजनीति नहीं खेली, जितनी आज बीजेपी कर रही है. वॉर मेमोरियल के उद्घाटन पर भी नरेंद्र मोदी राजनीतिक भाषण देते हैं. बीजेपी पर तंज कसते हुए सिंघवी ने कहा कि यह लोग मानते हैं कि सृष्टि 2014 से ही शुरू हुई, प्रधानमंत्री भी 2014 में बना, सड़कें भी 2014 से ही बनीं, ऐसे सपने इनकी पार्टी के लोग देखते हैं.

Advertisement

कांग्रेस नेता सिंघवी ने कहा कि वाजपेयी से लेकर मनमोहन सिंह तक कभी सर्जिकल स्ट्राइक का ढोल नहीं पीटा गया क्योंकि राष्ट्रीय सुरक्षा गोपनीयता का विषय है. इस संस्कार को तोड़ने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है. बीजेपी आज राष्ट्रवाद की बपौती अपने पास रखे बैठी है और सवाल पूछने वालों को राष्ट्र विरोधी बता दिया जाता है. बीजेपी के मंत्रियों और नेताओं ने ही आतंकियों की मौत पर रोज नए आंकड़े दिए हैं, इसलिए भारत की सेना का अपमान विपक्ष नहीं, बल्कि खुद सरकार ने किया है. सिंघवी ने कहा कि 1962 के बाद यह पहली बार जीडीपी का सबसे कम 1.58 फीसदी रक्षा बजट है जो इस सरकार ने पेश किया है.

Advertisement
Advertisement