बॉलीवुड स्टार सनी देओल ने मंगलवार को बीजेपी की सदस्यता ली. दिल्ली स्थिति पार्टी हेडक्वार्टर में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया. कहा जा रहा है कि बीजेपी उन्हें गुरदासपुर से चुनावी मैदान में उतार सकती है. सनी देओल के बीजेपी से जुड़ते ही लोग सोशल मीडिया पर तरह- तरह के मीम शेयर करने लगे. सोशल मीडिया यूजर्स ने सनी देओल के फिल्मों के शॉट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए और जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा कि अब सनी देओल हैंडपम्प उखाड़कर सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे.
वहीं, एक यूजर ने सनी देओल का फोटो शेयर करने लिखा कि यदि मेरे राजनीतिक पसंद पर कोई सवाल उठाएगा तो मां कसम उसे मार डालूंगा.
ट्विटर पर सनी देओल के बॉर्डर फिल्म के भी फोटो लोग शेयर कर रहे हैं. इसके साथ लोग कह रहे हैं कि अब सनी देओल बीजेपी में आ गए हैं अब यदि F 16 भारत में घुसा तो सनी उसे मार गिराएंगे.
एक और ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें ग़दर फिल्म का फोटो शेयर करके कहा जा रहा है कि अमीषा पटेल कांग्रेस का प्रचार कर रही हैं तो या अब उन्हें सनी लाहौर छोड़ आएंगे.
कई लोग सनी देओल के बीजेपी से जुड़ने पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस पर भी एक यूजर ने ट्वीट किया कि यदि मेरी चॉइस पर सवाल उठाया तो दांत तोड़ दूंगा.
सनी देओल के बीजेपी से जुड़ने के बाद लोगों ने कश्मीर के मुद्दे का भी मीम बनाया. एक यूजर ने लिखा कि पहले हैंडपंप लेकर दिखा फिर कश्मीर की बात करना.
सोशल मीडिया यूजर्स कांग्रेस को भी निशाने पर लेने से नहीं चूके. लोगों ने लिखा कि सनी के बीजेपी में आने से सोनिया और राहुल को पसीने छूट गए हैं.