मध्य प्रदेश के सतना संसदीय क्षेत्र से 3 बार सांसद और चौथी बार भाजपा से प्रत्याशी गणेश सिंह की राह आसान नहीं दिख रही. सोमवार को जनसंपर्क करने पहुंचे गणेश सिंह को युवाओं ने नागौद के बड़खेर गांव में घुसने नहीं दिया.
बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार के लिए जब गणेश सिंह नागौद विधानसभा के बड़खेर गांव पहुंचे तो वहां लगभग दर्जन भर युवाओं ने सांसद की गाड़ी गांव के बाहर ही रोक दी और गणेश सिंह वापस जाओ के नारे लगाने लगे.
विरोध को देखते हुए सांसद अपनी गाड़ी से भी नहीं उतरे. हां, उनके गनमैन और निजी सचिव ने युवाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवक नहीं माने. करीब दर्जन भर युवक काले लिबास में थे. अंततः सांसद ने वहां से जाने में ही अपनी भलाई समझी.
वहीं, भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि यह विरोध नहीं साजिश का हिस्सा है. इस बारे में बीजेपी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि वीडियो देखने से पता चलता है कि यह कोई गांववालों का विरोध नहीं है. गांव में करीब 12 सौ लोग रहते हैं अगर उनका विरोध होता तो कम से कम 3-4 सौ लोग विरोध करते. केवल 7-8 लड़के ही विरोध क्यों करने के लिए आते हैं. यह किसी की साजिश का हिस्सा है.
गौरतलब है कि बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह के खिलाफ इस बार कांग्रेस से राजराम त्रिपाठी चुनावी मैदान में हैं. दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है.