सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर कहा, 'पहले मतदान तब जलपान', मैं अपना वोट डालने जा रहा हूं, प्रदेश के सभी नागरिकों से विनम्र अनुरोध करता हूं कि आप भी अपने मतदान केंद्र पर जाकर मताधिकार का प्रयोग जरूर करें, मजबूत सरकार बनाने के लिए आपका एक-एक वोट निर्णायक है."
#WATCH Karnal: Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar rides a cycle to the polling booth. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/NMUqTvfYJF
— ANI (@ANI) October 21, 2019
मनोहर लाल खट्टर ने ट्रेन तक की यात्रा ट्रेन से की. इस दौरान उन्होंने अपने साथ बैठे पैसेंजर से बातचीत की. हरियाणा की 90 सीटों पर मतदान जारी है. मतदान के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जनता उनके 5 साल के कामकाज से खुश है. जब उनसे पूछा गया कि वे साइकिल पर मतदान करने क्यों आए तो उन्होंने कहा कि इसका मकसद पर्यावरण स्वच्छता को लेकर संदेश देना है. खट्टर ने कहा कि हालांकि ये सांकेतिक कदम ही है, लेकिन इस संदेश व्यापक है.
Had a lively interaction with my co-passengers during my journey to Karnal to cast my vote! pic.twitter.com/dPqKdjbp1z
— Manohar Lal (@mlkhattar) October 21, 2019
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने उम्मीद जताई कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में फिर से वापसी करेगी. पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि बीजेपी में हरियाणा अपने लक्ष्य 75 सीटों को हासिल करेगी.
हुड्डा ने किया कांग्रेस की जीत का दावा
वहीं दो बार हरियाणा के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके भूपिंदर सिंह हुड्ड़ा ने सोमवार को कहा कि राज्य में मुख्य मुकाबला सिर्फ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है और इसमें कांग्रेस विजयी होगी. हुड्डा ने अपने गृहनगर में मीडियाकर्मियों से कहा, "प्रदेश में जननायक जनता पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल से कोई फर्क नहीं पड़ता. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और हरियाणा के बीच है और कांग्रेस जीतेगी."