गुजरात में चुनाव सरगर्मी तेज है. आम आदमी पार्टी के नेता और गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया अपने बयानबाजी के चलते मुश्किलों से घिर गए हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब गोपाल इटालिया विवादों से घिरे हों. इटालिया पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं और विवाद हरकते कर चुके हैं. ताजा विवाद से क्या चुनाव में आप पर एंटी हिन्दुत्व छवि का ठप्पा लगेगा. देखें वीडियो.