अपने रजवाड़ों की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध वडोदरा नए दौरे के धन-धान्य के लिए भी परिचित हो रहा है. आने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में वडोदरा की बेहद ही अहम भूमिका रहेगी. आजतक के खास कार्यक्रम 'गुजराती चुनावी थाली' में आज बात होगी वडोदरा की राजनीति की. इसके अलावा आपको बताएंगे यहां के लजीज खाने के साथ क्या है वोटरों का मिजाज....