पेट के रास्ते दिलो दिमाग का सफर तय करते हुए हम पहुंच चुके हैं गुजरात के एक बड़े शहर सूरत... इससे पहले हम खाने की टेबल पर बैठकर करें कुछ चुनावी बातें... आईये जान लेते हैं सूरत की सियासी 'सूरत' क्या है. ऐसा कहा जाता है जिसका सूरत उसका गुजरात... क्या हैं यहां के लोगों के मुद्दे... देखिए हमारे खास कार्यक्रम 'गुजराती चुनावी थाली' में श्वेता सिंह के साथ...