scorecardresearch
 

प्रांतिज विधानसभा सीट: बीजेपी के परमार गजेंद्र सिंह जीते

प्रांतिज विधानसभा सीट गुजरात के साबरकांठा जिले में आती है, जो अनारक्षित है. सांबरकांठा जिले में प्रांतिज के अलावा छह और विधानसभा सीटें हैं, जिनके नाम हिम्मतनगर, इदार, मोदासा, बायद, खेड़ब्रह्मा और भिलोदा है. साबरकांठा जिला गुजरात राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित है.

Advertisement
X
प्रांतिज
प्रांतिज

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में प्रांतिज विधानसभा सीट से बीजेपी के परमार गजेंद्र सिंह की जीत हुई है. उनका मुकाबला कांग्रेस के बरैया महेन्द्रसिंह कछारसिंह से था. इस सीट पर दूसरे चरण में यानी 14 दिसंबर को वोटिंग हुई थी.

अभ्यर्थी दल का नाम मत
परमार गजेन्द्रसिंह उदेसिंह भारतीय जनता पार्टी 83482
बारैया महेन्द्रसिंह कचरसिंह (एडवोकेट) इंडियन नेशनल कांग्रेस 80931
झाला राजेन्द्रसिंह काळुसिंह नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी 3718
मासु रसिकभाई पटेल निर्दलीय 1762
झाला दलपतसिंह मोतीसिंह निर्दलीय 1730
वणकर हरमेशकुमार नटवरभाई बहुजन समाज पार्टी 1079
जोषी परेशकुमार प्रविणचंद (प्रकाशभाई महाराज) निर्दलीय 584
राठोड जयदिपसिंह जगतसिंह इंसानियत पार्टी 521
पटेल कल्पेशकुमार रणछोडभाई ऑल इण्डिया हिन्दुस्तान कॉग्रेस पार्टी 359
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 2907

पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2012 में कांग्रेस के बरैया महेन्द्रसिंह कछारसिंह ने 47.9 फीसदी वोट हासिल कर चुनाव जीता था. प्रांतिज में 1990 से 2007 तक बीजेपी को लगातार जीत मिली, जबकि 2012 में कांग्रेस ने 2007 के विजयी बीजेपी प्रत्याशी को मात देकर लंबे समय बाद जीत का स्वाद चखा.

Advertisement

प्रांतिज विधानसभा सीट गुजरात के साबरकांठा जिले में आती है, जो अनारक्षित है. सांबरकांठा जिले में प्रांतिज के अलावा छह और विधानसभा सीटें हैं, जिनके नाम हिम्मतनगर, इदार, मोदासा, बायद, खेड़ब्रह्मा और भिलोदा है. साबरकांठा जिला गुजरात राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित है.

Advertisement
Advertisement