गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में कपड़वंज विधानसभा सीट से कांग्रेस के दाभी कालाभाई रैजीभाई ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के कनुभाई डाभी को हराया है. बीजेपी के उम्मीदवार यहां पर तीसरे नंबर पर रहे हैं. दूसरे नंबर पर निर्दलीय बिमल शाह रहे. यहां कांग्रेस को 60 हजार से अधिक वोट मिले हैं. यहां दूसरे चरण में 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे.
यह सीट इसलिए खास थी क्योंकि यहां से 2012 में शंकर सिंह वाघेला चुनाव जीते थे. इस बार वे कांग्रेस से अलग हो चुके हैं और अपनी अलग पार्टी जन विकल्प मोर्चा बनाई है. 2007 और 2012 में ये सीट कांग्रेस के नाम रही. इस बार बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रहे दाभी कनूभाई पिछली बार दूसरे नंबर पर रहे थे. शंकर सिंह वाघेला ने उन्हें करीब 80 हजार वोटों से मात दी थी.
इस सीट पर बीजेपी भी कड़ी टक्कर देती आई है. 1995, 1998 और 2002 में यहां बीजेपी के उम्मीदवारों ने अपना परचम लहराया था.
आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.