दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. दिल्ली में सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ हालात ये है कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) केजरीवाल के खिलाफ अभी तक कोई उम्मीदवार तय नहीं कर सके हैं.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर नई दिल्ली से चुनावी मैदान में हैं. वहीं बीजेपी ने अभी फिलहाल अपनी पहली लिस्ट जारी की है. दिल्ली बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए 57 नामों की पहली सूची जारी की है. इसके अलावा कांग्रेस ने भी पहली लिस्ट जारी करते हुए चुनाव के लिए 54 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 54 नामों की सूची, देखें पूरी लिस्ट
बीजेपी और कांग्रेस की पहली लिस्ट में एक खास बात ये है कि दोनों ही पार्टियां अपनी पहली लिस्ट में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट पर कोई भी उम्मीदवार तय नहीं कर सकी हैं. दरअसल, पांच साल के अपने कार्यकाल में सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ किसी भी उम्मीदवार को कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
दोनों ही पार्टियां में अरविंद केजरीवाल के टक्कर का उम्मीदवार उतारने के मामले में ही पेंच फंसा हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उम्मीदवार का नाम तय न होने की स्थिति में भारतीय जनता पार्टी ने प्रतिक्रिया भी दी है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल के खिलाफ उम्मीदवार उतारे जाने के सवाल पर कहा कि वो जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे.
2015 में ऐतिहासिक जीत
वो अरविंद केजरीवाल ही हैं, जिन्होंने दिल्ली के पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. साल 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी ने नया कीर्तिमान रच डाला था. AAP ने विधानसभा की 70 सीटों में से 67 सीटों पर कब्जा जमाया था. अरविंद केजरीवाल ने पिछले चुनाव में नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता. उन्होंने करीब 26 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी.
कब होगा मतदान?
बता दें कि दिल्ली चुनाव के लिए नामाकंन भरने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है. 22 जनवरी को नामांकन के लिए दायर आवेदनों की जांच और छंटनी की जाएगी. वहीं 24 जनवरी तक नामांकन वापसी की प्रक्रिया जारी रहेगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान किया जाएगा. वहीं विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को सामने आएंगे.