एक ओर संजय सिंह इस विवाद में फंसे थे, दूसरी ओर इसी दौरान वे आम आदमी पार्टी में नये लोगों को ज्वाइन करवा रहे थे. बुधवार को संजय सिंह ने कई लोगों की आम आदमी पार्टी में ज्वाइनिंग करवाई. संजय सिंह ने कहा कि अब कानून के रक्षक साथ आ गए हैं मुझे कोई डर नहीं है, भाजपा और अमित शाह अपनी साजिश करते रहें और हम अपना काम करते रहेंगे.
AAP में ज्वाइनिंग जारी रहेगी
पढ़ें: अब फांसी दूर नहीं, राष्ट्रपति ने खारिज की दोषी अक्षय की दया याचिका
संजय सिंह ने कहा कि AAP में नये सदस्यों की ज्वाइनिंग पहले की तरह ही जारी रहेगी. संजय सिंह ने कहा, "आम आदमी पार्टी का परिवार बढ़े इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं होगी. मैं प्रसन्न हूं, खुश हूं, लगातार ज्वाइनिंग करवाता रहूंगा ताकि आम आदमी पार्टी का परिवार बढ़े."
JJP के सदस्य AAP में हुए शामिल
बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे आम आदमी पार्टी के दफ्तर में संजय सिंह ने जननायक जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश के युवा विंग के अध्यक्ष विक्रम देसवाल को उनके समर्थकों के साथ AAP की सदस्यता दिलाई. इसके बाद करीब 3 बजे दिल्ली के अलग-अलग जिला कोर्ट से आए सैकड़ों वकीलों को संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया.
पढ़ें: रामलला की पैरवी करने वाले सीनियर एडवोकेट परासरण का घर होगा राम मंदिर ट्रस्ट का मुख्यालय
बता दें कि शाहीन बाग में गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर की ज्वाइनिंग की कई तस्वीरें आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के साथ सामने आई थीं. जिसके बाद भाजपा के कई बड़े नेताओं ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाए थे, जवाब में 'आप' नेता संजय सिंह ने भी भाजपा पर साजिश का आरोप लगाया था.