scorecardresearch
 

Delhi Election 2020: AAP के लिए नाक का सवाल बनीं ये 5 सीटें

Delhi Election 2020: बीजेपी ने 57 सीटों पर और कांग्रेस ने 54 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान किया जाएगा.

Advertisement
X
Delhi Election 2020: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
Delhi Election 2020: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान
  • AAP ने 70 सीटों पर जारी किए उम्मीदवारों के नाम

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच जंग अपने चरम पर है. इस बीच तीनों पार्टियों के नेताओं के पाला बदलने की प्रक्रिया जारी है. शनिवार तक AAP की तरफ से सभी 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है.

वहीं, बीजेपी ने 57 सीटों पर और कांग्रेस ने 54 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. तीनों पार्टियों द्वारा घोषित नामों की दावेदारी वाली सीटों में 5 सीटें ऐसी हैं जो आम आदमी पार्टी के लिए नाक की लड़ाई बन गई हैं.

यह भी पढ़ें: केजरीवाल के सामने BJP के बाद कांग्रेस को भी अब तक नहीं मिला उम्मीदवार!

बता दें कि ये वो 5 चर्चित सीटें हैं जिन पर तीनों पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी हैं और आम आदमी पार्टी के सबसे चर्चित नाम अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. ये सीटें हैं तिमारपुर, शकूरबस्ती, मालवीय नगर, ग्रेटर कैलाश और पटपड़गंज.

Advertisement

आम आदमी पार्टी की तरफ से तिमारपुर से दिलीप पांडे, शकूरबस्ती से सत्येंद्र जैन, मालवीय नगर से सोमनाथ भारती, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज और पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया चुनावी मैदान में हैं.

सीटAAP BJP CONGRESS
 तिमारपुर दिलीप पांडे सुरेंद्र सिंह बिट्टू अमर लता सांगवान
 शकूरबस्ती      सत्येंद्र जैन डॉ एससी वत्स डॉ एससी वत्स
 मालवीय नगर सोमनाथ भारती शैलेंद्र सिंह मोंटी नीतू वर्मा
 ग्रेटर कैलाश सौरभ भारद्वाज शिखा राय सुखबीर सिंह पवार
 पटपड़गंज मनीष सिसोदिया रवि नेगी लक्षमण रावत
इन पांचों सीटों पर आम आदमी पार्टी की तरफ से चर्चित चेहरे मैदान में हैं तो वहीं, कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से भी उन्हें टक्कर देने की पूरी तैयारी है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को मतों की गिनती होगी.

Advertisement
Advertisement