scorecardresearch
 

रैप सॉन्ग से बीजेपी का केजरीवाल को जवाब, 'पलटूराम ने जनता को बनाया...'

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की कैंपेनिंग में इस बार राजनीतिक पार्टियां रचानात्मक तरीके से एक-दूसरेपर हमला कर रही है. इसी बीच बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के 5 साल के कार्यकाल पर तंज कसते हुए एक रैप सॉन्ग रिलीज किया है.

Advertisement
X
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी (फाइल फोटो- PTI)
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी (फाइल फोटो- PTI)

  • वीडियो और गानों के जरिए पार्टी एक दूसरे पर कर रही है हमला
  • दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव है जबकि 11 फरवरी को मतगणना

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की कैंपेनिंग में इस बार राजनीतिक पार्टियां रचानात्मक तरीके से एक-दूसरे के खिलाफ वार कर रही हैं. दिल्ली की आम आदमी पार्टी(AAP) और भारतीय जनता पार्टी(बीजपी) के बीच वीडियो और गानों के जरिए भी हमला किया जा रहा है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के 5 साल के कार्यकाल पर तंज कसते हुए बीजेपी ने एक रैप सॉन्ग रिलीज किया है. बीजेपी के रैप सॉन्ग की लाइनों में अन्ना आंदोलन से लेकर मोहल्ला अस्पताल, डेंगू मुक्त दिल्ली, प्रदूषण और मुफ्त स्कीम का भी जिक्र किया गया है.

जाहिर है दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव होना है जबकि 11 फरवरी को मतगणना होगी. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग भी शुरु हो गया है. दोनों पार्टी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही है. एक तरफ दिल्ली के सीएम केजरीवाल बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य मुद्दे को लेकर अपने बेहतर कामकाज का दावा करते हुए लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी आम आदमी पार्टी पर झूठ बोलने का आरोप लगा रही है. उनका कहना है कि वो लोगों को सब झूठ बाते बता रही है. इसलिए लोगों को इसबार उन्हें सबक सिखाना चाहिए और बीजेपी को वोट करना चाहिए.  

इस बीच सोशल साइट्स पर बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच भी वीडियो वार चल रहा है. जिसमें सभी दल नए-नए वीडियो के जरिए एक दुसरे पर हमला कर रहे हैं.

बीजेपी ने AAP पर हमला करने के लिए अब रैप सॉन्ग तैयार किया है. जिसे सोशल साइट्स पर खूब शेयर किया जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement