प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपनी पहली रैली के साथ ही बिहार में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. पीएम की पहली रैली हुई सासाराम में. इसके बाद वे गया और भागलपुर में भी रैली करेंगे. पीएम की रैली के लिए बहुत खास इंतजाम किए गए हैं. आयोजकों की कोशिश है कि जब पीएम मोदी सम्बोधन करें तो उनकी बात जन-जन और गांव-गांव तक पहुंचे. यही कारण है कि जगह-जगह लाइव टीवी लगाए गए हैं. देखिए प्रधानमंत्री की रैली के पूरे इंतजाम.