प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में एक के बाद एक लगातार चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. पटना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. इस रैली में उन्होंने जंगलराज का जिक्र किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जंगलराज के युवराज क्या आईटी हब बनाएंगे, क्या शिक्षा व्यवस्था ठीक करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकास को, सुशासन को सर्वोपरि रखने वाली सरकार की जरूरत है. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के सामने आज दो बड़े खतरे हैं-एक खतरा कोरोना का है जो आपतो बीमार कर सकता है तो दूसरा खतरा बिहार को बीमार करने वाली ताकतों से है. देखें वीडियो.
PM Narendra Modi while addressing a rally in Patna launched a scathing attack on RJD and the grand alliance. PM Modi said just like you can save your self from Covid-19 with a mask, similarly with a single vote you can save Bihar from becoming 'bimar'.