Bihar Election में आपने छोटे Leaders को बड़े Leaders की जी हुजूरी करते तो देखा ही होगा, लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं, 1980 के दौर के एक ऐसे Bihar Leader की कहानी, जो Rajiv Gandhi के आगे भी नहीं झुके. Rajiv Gandhi की Election Rally में जब इस Mangan Insan को बोलने का मौका नहीं मिला, तो मंच पर चढ़कर Rajiv Gandhi के हाथ से Mike छीन लिया और Bihar की Regional problems से अवगत कराया था.