बिहार की वाल्मीकिनगर विधानसभा सीट पर जनता दल यूनाइटेड ने जीत हासिल की है. धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने कांग्रेस के राकेश सिंह को 21585 मतों के अंतर से हराया.
वाल्मीकि नगर विधानसभा सीट पर 51.20 फीसदी मतदान हुआ. पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा वोट डाले.
वाल्मीकि नगर विधानसभा सीट पर कुल 12 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें मुख्य मुकाबला जनता दल यूनाइटेड के धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह और कांग्रेस के राजेश सिंह के बीच है. जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) की ओर से सुमंत सिंह भी मैदान में हैं. धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने पिछली बार जीत हासिल की थी, लेकिन तब उन्होंने निर्दलीय ही चुनाव जीता था.
वाल्मीकि नगर विधानसभा सीट पर इस बार कुल 15 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था और सभी 15 आवेदन सही पाए गए. यहां से किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया और न ही उम्मीदवारी खारिज हुई. इस तरह से इस सीट पर 12 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. जनता दल यूनाइटेड के धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने नामांकन के 2 सेट दाखिल किए थे. वाल्मीकि नगर सीट पर तीसरे चरण में वोटिंग 7 नवंबर को मतदान कराया गया.
देखें: आजतक LIVE TV
वाल्मीकि नगर विधानसभा सीट बिहार विधानसभा में विधानसभा क्षेत्र के रूप में क्रम संख्या 1 के रूप में दर्ज है. यह विधानसभा सीट पश्चिम चंपारण जिले में आती है. साथ ही यह विधानसभा क्षेत्र वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र का एक हिस्सा है. 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद वाल्मीकि नगर विधानसभा क्षेत्र का निर्माण किया गया था.