
गया की टिकारी सीट पर पहली बार हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) ने जीत दर्ज की है. HAM के अनिल कुमार ने कड़े मुकाबले में कांग्रेस के सुमंत कुमार को 2630 वोटों से मात दी है. इस चुनाव में HAM को कुल 70359 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के सुमंत कुमार को 67729 वोट हासिल हुए.
टिकारी विधानसभा सीट पर पहले चरण में मतदान हुआ था. इस दौरान 59.77 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे.
वहीं अगर बिहार के अंतिम नतीजों की बात करें तो नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार 243 में से 125 सीटों पर विजयी रहे हैं. यह बहुमत के लिए जरूरी 122 के जादुई आंकड़े से तीन अधिक है. जबकि आरजेडी की अगुवाई वाले विपक्षी महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत मिली है.

कौन-कौन थे मैदान में?
कांग्रेस- सुमंत कुमार
बहुजन समाज पार्टी- शेव बच्चन यादव
लोक जनशक्ति पार्टी- कमलेश शर्मा
जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)- अजय यादव
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा- अनिल कुमार
कब हुआ चुनाव?
पहला चरण – 28 अक्टूबर
नतीजा – 10 नवंबर
टिकारी विधानसभा सीट का इतिहास
टिकारी विधानसभा सीट पर पहला चुनाव 1967 में हुआ था. इस दौरान में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के यूएन वर्मा जीते थे. इसके बाद 1969 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी राम बल्लभ सरण सिंह, 1972 में नंद कुमार सिंह, 1977 में जनता पार्टी के नरेश प्रसाद सिंह, 1980 में कांग्रेस की राज कुमारी देवी, 1985 के चुनाव में लोकदल की जानकी देवी जीतीं.
1990 के चुनाव में कांग्रेस के रामाश्रय प्रसाद सिंह जीते, 1995 के चुनाव में जनता दल के शिवबचन यादव और 2000 में आरजेडी के महेश सिंह यादव जीते. इसके बाद 2005 और 2010 के चुनाव में जेडीयू के टिकट अनिल कुमार जीते. 2015 के चुनाव में जेडीयू के टिकट पर अभय कुमार सिन्हा जीतने में कामयाब हुए.
सामाजिक तानाबाना
टिकारी विधानसभा सीट, औरंगाबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की कुल आबादी 4 लाख 61 हजार 894 है, जिसमें 95 फीसदी ग्रामीण और 5 फीसदी शहरी आबादी है. इसमें अनुसूचित जाति की संख्या करीब 24 फीसदी है. 2015 के विधानसभा चुनाव में 60 फीसदी वोट पड़े थे.