
बिहार की सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर आरजेडी के प्रह्लाद यादव को जीत मिली है. उन्होंने जेडीयू के रामानंद मंडल को शिकस्त दी. प्रह्लाद यादव को 10 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक, प्रह्लाद यादव को 62306 वोट मिले. वहीं रामानंद मंडल के खाते में 52717 वोट पड़े. सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर 19 उम्मीदवार मैदान में थे.
इससे पहले 2015 के चुनाव में भी आरजेडी के प्रह्लाद यादव को जीत मिली थी. उन्होंने बीजेपी के प्रेम रंजन पटेल को मात दी थी.

राजनीतिक पृष्ठभूमि
सूर्यगढ़ा में विधानसभा का पहला चुनाव साल 1957 में हुआ था. यहां पर तब सीपीआई को जीत मिली थी. हालांकि, अगले चुनाव में यहां पर कांग्रेस विजयी होती है. सीपीआई 1967 में एक बार सूर्यगढ़ा में वापसी करती है और बीपी मेहता यहां के विधायक चुने जाते हैं.
1967 और 1972 का चुनाव जीतने के बाद सीपीआई को 1977 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार रामजी प्रसाद के हाथों हार मिलती है और 1990 तक सीपीआई को जीत का इंतजार करना पड़ा.
तब सतीश कुमार ने बीजेपी के प्रसिद्ध नारायण सिंह को मात दी थी. सीपीआई की ये यहां पर आखिरी जीत थी. हाल के चुनावों पर नजर डालें तो यहां पर मुकाबला बीजेपी और आरजेडी के बीच हुआ है. 1995 से 2015 के चुनाव तक यहां पर सिर्फ दो नेताओं को जादू चला है. 1995, 2000, 2005 और 2015 का चुनाव आरजेडी के प्रह्लाद यादव ने जीता तो वहीं 2005 का उपचुनाव और 2010 का चुनाव बीजेपी के प्रेम रंजन पटेल के नाम रहा. इस सीट पर हुए अब तक 15 चुनावों में सीपीआई को 4, आरजेडी को 3, बीजेपी को 2 और कांग्रेस को 3 बार जीत मिली है.
देखें- आजतक LIVE TV
सामाजिक ताना-बाना
2011 की जनगणना के अनुसार, सूर्यगढ़ा की जनसंख्या 478679 है. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात कुल जनसंख्या में से क्रमशः 14.76 और 1.63 है.
2015 का जनादेश
सूर्यगढ़ा में 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में 164367 वोटर्स थे. इसमें से 54.08 फीसदी पुरुष और 45.92 महिला वोटर्स थीं. सूर्यगढ़ा में 164367 लोगों ने वोट डाला था. यहां पर 51 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस चुनाव में आरजेडी के प्रह्लाद यादव ने बीजेपी के प्रेम रंजन पटेल को मात दी थी.
प्रह्लाद यादव को 82490 (50.2 फीसदी) और प्रेम रंजन पटेल को 52460 (31.92 फीसदी) वोट मिले थे. प्रह्लाद यादव ने 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. वहीं सीपीआई यहां पर तीसरे स्थान पर थी.
कितनी हुई वोटिंग
सूर्यगढ़ा में पहले चरण के तहत मतदान हुआ. यहां पर 28 अक्टूबर को वोटिंग हुई. सूर्यगढ़ा में 55.89 फीसदी मतदान हुआ.