scorecardresearch
 

Rafiganj Election Results 2020: रफीगंज सीट पर RJD के मोहम्मद निहालुद्दीन की वापसी, JDU के अशोक कुमार हारे

Rafiganj Election Results, Rafiganj Vidhan Sabha seat Counting 2020: बिहार की रफीगंज विधानसभा सीट पर मुकाबला काफी रोचक रहा. रफीगंज सीट पर इस बार पहले चरण में 28 अक्टूबर को मतदान हुआ और 55.78 फीसदी वोटिंग हुई.

Advertisement
X
Rafiganj Election Results 2020
Rafiganj Election Results 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2010-2015 के चुनाव में JDU के अशोक कुमार जीते
  • रफीगंज विधानसभा सीट पर 28 अक्टूबर को हुआ था मतदान

बिहार के औरंगाबाद जिले की रफीगंज विधानसभा सीट पर मुकाबला काफी रोचक रहा. रफीगंज विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) उम्मीदवार मोहम्मद निहालुद्दीन ने जीत का परचम लहराया. उन्होंने अपने निकटतम निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह को 9429 वोटों से हराया. वहीं, जनता दल (यूनाइटेड) के अशोक कुमार सिंह, जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के संदीप सिंह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- विशाल कुमार सिंह और बहुजन समाज पार्टी के रंजीत कुमार सिंह आरजेडी को टक्कर नहीं दे पाए.

बता दें कि इस बार पहले चरण में 28 अक्टूबर को मतदान हुआ और 55.78 फीसदी वोटिंग हुई. पिछले दो चुनाव से इस सीट से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अशोक कुमार सिंह जीतते रहे हैं. इस बार रफीगंज सीट पर जेडीयू की प्रतिष्ठा दांव पर थी तो वहीं, अशोक कुमार सिंह की निगाहें जीत की हैट्रिक पर टिकी थीं.

Rafiganj Election Result 2020


देखें: आजतक LIVE TV 

2015 के चुनावी नतीजे
रफीगंज विधानसभा सीट पर 2010 और 2015 के चुनाव में जेडीयू के अशोक कुमार सिंह ने जीत हासिल की है. 2015 में एलजेपी के प्रमोद कुमार सिंह (53372 वोट) को मात देकर अशोक कुमार सिंह (62897) इस सीट पर विराजमान हुए थे. वहीं, साल 2010 में आरजेडी के मोहम्मद निहालुद्दीन को मात देकर जीत हासिल की थी.

रफीगंज विधानसभा सीट का राजनीतिक समीकरण
रफीगंज विधानसभा सीट 1951 में ही वजूद में आ गई थी. 1951 और 1957 के चुनाव में इस सीट से कांग्रेस जीती थी. इसके बाद 62 का चुनाव स्वतंत्र पार्टी जीती. फिर कांग्रेस ने वापसी की. 1969 में बीजेएस ने जीत दर्ज की. 1972 के चुनाव में फिर कांग्रेस की वापसी हुई. 1977 में जेएनपी के हुसैन अंसारी ने बाजी मारी.

Advertisement

इसके बाद इस सीट से विजय कुमार सिंह तीन बार (1980, 1985, और 1990) विधायक बने. 1995 में सीपीआई के राम चंद्र सिंह को जीत मिली. 2000 के चुनाव में समता पार्टी के सुशील कुमार सिंह जीते. इसके बाद 2005 के चुनाव में आरजेडी के निहालुद्दीन को जीत मिली. 2010 और 2015 के चुनाव में जेडीयू के अशोक कुमार सिंह जीते हैं.

सामाजिक ताना बाना?
रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2,80,567 है जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1,51,601 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,28,955 है. पिछले चुनाव की बात करें तो इस विधानसभा सीट पर मतदान का प्रतिशत 52 रहा.

 

 

Advertisement
Advertisement