scorecardresearch
 

Nokha Election Results 2020: नोखा सीट पर RJD की अनिता देवी की वापसी, JDU के नागेंद्र चंद्रवंशी को दी मात

Nokha Election Results, Nokha Vidhan Sabha seat Counting 2020: बिहार की नोखा विधानसभा सीट पर इस बार 15 प्रत्याशियों ने चुनावी ताल ठोकी. राजद ने निवर्तमान विधायक पूर्व मंत्री अनिता देवी को एक बार फिर टिकट दिया तो वहीं जदयू ने अपने जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी को उम्मीदवार बनाया.

Advertisement
X
Nokha Election Results 2020
Nokha Election Results 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BJP नेता रामेश्वर प्रसाद इस सीट पर चार बार रह चुके विधायक
  • नोखा सीट पर 2015 के चुनाव में RJD की अनीता देवी जीती थी
  • नोखा सीट पर इस बार पहले चरण में 28 अक्टूबर हुआ मतदान

बिहार की नोखा विधानसभा सीट पर (Nokha Assembly Seat) पर 2020 के चुनाव में 15 प्रत्याशियों ने चुनावी ताल ठोकी. मुख्‍य मुकाबला राजद बनाम जेडीयू रहा. बिहार की नोखा विधानसभा सीट पर RJD उम्मीदवार अनिता देवी ने जीत हासिल की है. उन्होंने एनडीए खेमे से अपने प्रतिद्वंदी जदयू प्रत्याशी नागेंद्र चंद्रवंशी को हराया है. आरजेडी की अनीता ने जदयू के नागेंद्र चंद्रवंशी को 17672 वोटों से मात देते हुए जीत हासिल की.

बता दें कि महागठबंधन की ओर से राजद ने निवर्तमान विधायक पूर्व मंत्री अनिता देवी को एक बार फिर टिकट दिया तो वहीं एनडीए से जदयू ने अपने जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी को उम्मीदवार बनाया. लोजपा से डॉ. कृष्ण कबीर और रालोसपा से अखिलेश्‍वर प्रसाद सिंह चुनाव मैदान में उतरे. नोखा सीट इस बार 28 अक्टूबर को वोट डाले गए और कुल 50.88% मतदान हुआ.

Noha Seat Results 2020

बता दें कि वर्ष 2000 से बीजेपी का गढ़ रही नोखा विधानसभा सीट पर 2015 के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने जीत हासिल की थी. इस साल बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में संपन्न हुए. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर, दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को वोट डाले गए. जबकि तीसरे यानी आखिरी चरण का चुनाव 7 नवंबर को हुआ. 

देखें: आजतक LIVE TV 

2015 के चुनावी नतीजे
बिहार की नोखा विधानसभा सीट पर 2015 के चुनाव में कुल 268607 मतदाताओं में से 140995 वोटरों ने मतदान किया था. नोखा सीट पर आरजेडी को 2015 में पहली बार जीत मिली थी. जिसमें आरजेडी की अनीता देवी ने भाजपा नेता रामेश्वर प्रसाद को हराया था. अनीता देवी को 72780 वोट मिले थे जबकि रामेश्वर प्रसाद को कुल 49783 वोटों से ही संतोष करना पड़ा. इसके अलावा बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह को 4101 वोट मिले थे.

Advertisement

नोखा विधानसभा का राजनीतिक समीकरण
रोहतास जिले के अंतर्गत आने वाली नोखा विधानसभा सीट पर 1951 में पहला चुनाव हुआ था. कांग्रेस के रघुनाथ प्रसाद साह पहले विधायक बने थे. नोखा विधानसभा सीट पर 1967 तक लगातार कांग्रेस का राज रहा. इसके बाद हुए विधानसभा चुनावों में सियासी समीकरण बदलता रहा. भाजपा नेता रामेश्वर प्रसाद ने नोखा विधानसभा क्षेत्र का लगातार 4 बार प्रतिनिधित्व किया है. 2015 के चुनाव के पहले नोखा विधानसभा सीट पर बीजेपी का एकतरफा कब्जा रहा है. बीजेपी नेता रामेश्वर प्रसाद साल 2000 से लेकर 2015 तक लगातार नोखा के विधायक रहे हैं. वहीं, 2015 के विधानसभा चुनाव में नोखा सीट पर पासा पलटा और आरजेडी को पहली बार जीत मिली.


सामाजिक ताना-बाना
कृषि पर आधारित नोखा विधानसभा क्षेत्र काराकाट (Karakat) लोकसभा के अंतर्गत आता है. नोखा विधानसभा क्षेत्र को चावल उद्योग के लिए जाना जाता है. 2011 की जनगणना के अनुसार नोखा की कुल जनसंख्या 387476 में से 86.81% ग्रामीण जबकि 13.19% शहरी आबादी है. जिसमें 17.29 फीसदी अनुसूचित जाति (SC) और  0.07 फीसदी अनुसूचित जनजाति (ST) क आबादी है. 2019 की वोटर लिस्ट के अनुसार, नोखा निर्वाचन क्षेत्र में 288868 मतदाता और 289 मतदान केंद्र हैं.  2015 में नोखा विधानसभा क्षेत्र में 52.51% मतदान हुआ था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement