बिहार विधानसभा चुनाव आते ही वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के स्वर भी बदल गए हैं. अभी तक सिर्फ निषाद समाज की बात करने वाले सन ऑफ मल्लाह अब सर्वसमाज की बात कर रहे हैं. उनका कहना है कि वीआईपी किसी एक समाज की नहीं, बल्कि बिहार की 12 करोड़ जनता की पार्टी है.
प्रत्याशी का कराया नामांकन
मुजफ्फरपुर पहुंचे मुकेश सहनी ने वीआईपी प्रत्याशी मुसाफिर पासवान का नामांकन कराया. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि वीआईपी पहले मल्लाह और युवाओं की बात करती थी, लेकिन टिकट के फैसले में दोनों ही उनकी सूची से गायब हैं. इस पर जवाब देते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन का हिस्सा थे.
उसके हिसाब से ही पूरी प्लानिंग की थी, लेकिन अचानक ही अति पिछड़ा वर्ग के बेटों की पीठ में खंजर घोंपने का काम किया गया, जिसके बाद कोई ऑप्शन नहीं बचा. ऐसे में पीएम मोदी ने मलहम लगाने का काम किया और वीआईपी की झोली में 11 सीट डालकर सम्मान दिया है.
12 करोड़ जनता की है पार्टी
मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी सिर्फ निषाद की नहीं, बल्कि बिहार की 12 करोड़ जनता की पार्टी है. उन्होंने कहा कि रहा सवाल टिकट बांटने का, तो हमसे अच्छी तरह किसी ने टिकट नहीं बांटे हैं. 11 विधानसभा सीटों के लिए वीआईपी ने चार टिकट और एक एमएलसी पिछड़ा वर्ग को दिया है. एक टिकट पासवान, एक यादव और एक टिकट ब्राह्मण समाज के प्रत्याशी को दिया गया है. बता दें कि पिछले चुनाव में जहां सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी मल्लाह समाज की बात करते नहीं थकते थे, तो वहीं आज सबका साथ सबके विकास की बात कर रहे हैं. (इनपुट-मणिभूषण शर्मा)
ये भी पढ़ें